Bharat Express

Team India’s T20 World Cup Victory Parade In Mumbai: वानखेड़े में बोले चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा, मुंबई कभी निराश नहीं करती

Team India’s T20 World Cup Victory Parade In Mumbai Live: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम वतन लौट चुकी है. मुंबई में विक्ट्री परेड शुरू हो गई है.

Team India

टीम इंडिया (फोटो- IANS)

Team India’s T20 World Cup Victory Parade In Mumbai: भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने 17 साल बाद इस फॉर्मेट में दूसरी बार विजेता बनी. इस जीत के बाद भारतीय टीम अपने वतन लौट आई है. देश लौटने के बाद टीम इंडिया से सबसे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उसके बाद मुंबई में बीसीसीआई की ओर से आयोजित विक्ट्री परेड में सभी शामिल हुए.

“भारतीय टीम को कोचिंग देना और उन्हें वर्ल्ड कप जीतने में मदद करना हमारा सौभाग्य. आप सभी का यहां पर आने के लिए शुक्रिया. इन लड़कों ने जो किया, वो अविश्वसनीय है. रोहित शर्मा ने शानदार नेतृत्व किया. मैं इस प्यार को मिस करूंगा. आज जो हमने देखा वो काफी अद्भुत है. ये प्रशंसक ही क्रिकेट को खेल बनाते हैं.”- राहुल द्रविड़

रोहित शर्मा ने की पंड्या की तारिफ

रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में हार्दिक की गेंदबाजी की जमकर तारिफ की और कहा, उन्हें सलाम, उन्होंने डेविड मिलर का कैच लेने के लिए सूर्या की भी तारीफ की. हिटमैन ने कहा कि शॉट हवा के विपरीत खेला गया था, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने हवा में उछालकर कैच लपका.

यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए- रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में कहा कि सभी का शुक्रिया. जब से हम देश लौटे हैं, तब से यह शानदार रहा है. ये ट्रॉफी पूरे देश के लिए हैं. पीएम से मिलना काफी सम्मान की बात थी. बीसीसीआई और टीम की ओर से मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. इस समय मैं काफी राहत महसूस कर रहा हूं.

खिलाड़ियों ने वानखेड़े स्टेडियम में किया डांस

वानखेड़े स्टेडियम में पुलिस की तैनाती

वानखेडे़ स्टेडियम और उसके आसपास भारी संख्या में फैंस की मौजूदगी को देखते हुए स्टेडियम में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

बीसीसीआई ने विजय जुलूस के स्टार्ट होने के बाद मरीन ड्राइव और स्टेडिमय में उमड़ी सैलाब की वीडियो शेयर की है.

मरीन ड्राइव पर जुटे लाखों फैंस

भारतीय टीम की एक झलक पाने के लिए लाखों के तादाद में क्रिकेट फैंस मुंबई के मरीन ड्राइव पर जुटे गए हैं. सभी इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहे हैं. इधर, वानखेड़ स्टेडियम में भी हजारों फैंस वर्ल्ड चैंपियंस टीम का इंतजार कर रहे हैं.

मरीन ड्राइव पर क्रिकेट फैंस का उमड़ा सैलाब तो मुंबई पुलिस ने लोगों से की खास अपील

Mumbai Police
मुंबई पुलिस की लोगों से खास अपील

भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें- BCCI ने PM Modi को दी ‘नमो’ इंडिया लिखी हुई स्पेशल जर्सी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read