डोनाल्ड ट्रम्प.
USA: अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान गोली चलने से हड़कंप मच गया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक ये घटना पेंसिलवेनिया में हुई है और घटना में बंदूकधारी के साथ ही रैली में मौजूद एक शख्स की मौत हो गई है. फिलहाल ट्रंप सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत कई दिग्गजों के बयान सामने आए हैं तो वहीं बाइडन ने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली है.
Secret Service Spokesperson Anthony Guglielmi released the following statement regarding a security incident at the July 13 Trump rally in Pennsylvania.
Follow @SecretSvcSpox for additional updates as they are released. https://t.co/EuaCgRFMM4
— U.S. Secret Service (@SecretService) July 13, 2024
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि गोली चलते ही भाषण दे रहे ट्रंप नीचे बैठ जाते हैं और भीड़ में हड़कंप मच जाता है तो वहीं सुरक्षा गार्ड मोर्चा सम्भाल लेते हैं. सीबीएस न्यूज के मुताबिक, गोली चलने के तुरंत बाद यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने ट्रंप को मंच से नीचे उतार लिया. ट्रंप को एक काफिले में ले जाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखाई दे रहा है. फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-जानें क्यों दिया जाता है ‘आर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’? पीएम मोदी को रूस में इससे नवाजा गया
बढ़ा दी गई सुरक्षा
शनिवार को पेंसिल्वेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की रैली में गोली चलने की घटना के बाद ट्रंप की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं. इसी के साथ ही आस-पास सभी सुरक्षात्मक उपाय लागू किए गए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीक्रेट सर्विस विभाग के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने एक्स पर जारी बयान में कहा, 13 जुलाई की शाम को पेन्सिलवेनिया में ट्रंप की रैली में एक घटना घटी.
#WATCH | Gunfire at Donald Trump's rally in Butler, Pennsylvania (USA). He was escorted to a vehicle by the US Secret Service
"The former President is safe and further information will be released when available' says the US Secret Service.
(Source – Reuters) pic.twitter.com/289Z7ZzxpX
— ANI (@ANI) July 13, 2024
जो बाइडन ने कही ये बात
इस घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित तमाम दिग्गजों के बयान सामने आए हैं. बाइडन ने कहा ‘पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी मिली. यह सुनकर खुशी हुई कि वह सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है. मैं उनके और उनके परिवार के लिए और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. बाइडन ने तत्काल कार्रवाई करने और गोलीबारी वाली जगह से ट्रंप को सुरक्षित बाहर निकालने वाले यूएस सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा, अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए.
#WATCH रेहोबोथ बीच, डेलावेयर: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, "संघीय सरकार की सभी एजेंसियों ने मुझे स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है…मैंने डोनाल्ड से संपर्क करने की कोशिश की है, वे अपने डॉक्टरों के साथ हैं और ठीक हैं…अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं… pic.twitter.com/zgLCcYJ19a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2024
ओबामा ने स्वस्थ होने की कामना की
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, अमेरिका के लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है. हमें अभी तक ठीक से पता नहीं है कि पेन्सिलवेनिया की रैली में क्या हुआ है, लेकिन हम सभी इस बात को जानकर राहत की सांस ले सकते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है. ओबामा ने कहा, हमें इस समय अपनी राजनीति में शिष्टाचार और सम्मान के लिए खुद को फिर से प्रतिबद्ध करना चाहिए. मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.