Bharat Express

Dibrugarh-Chandigarh Express Accident: यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसे में कम से कम 4 लोगों की मौत

ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी, जब ये हादसा हुआ. दुर्घटना में 20-25 यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

Few bogies of Dibrugarh Express derailed near UP's Gonda railway station, Gonda on Thursday, July 18, 2024.

गुरुवार (18 जुलाई 2024) को यूपी के गोंडा रेलवे स्टेशन के पास डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं. (फोटो: IANS)

उत्तर प्रदेश गोंडा शहर में एक ट्रेन हादसे के दौरान कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 15 बोगियां पटरी से उतरने की वजह से हुई. दुर्घटना में 20-25 यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है.

ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही थी. यह घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा और झिलाही के बीच स्थित पिकौरा में हुई. डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के AC कोच दुर्घटना में काफी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. जैसे ही ट्रेन पटरी से उतरी, यात्री डर के मारे चीखने लगे और ट्रेन के रुकते ही बाहर निकलने की कोशिश करने लगे.

कई ट्रेनें प्रभावित, रूट डायवर्ट

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि एसी के चार डिब्बों समेत ट्रेन की 12 बोगियां झुलाही रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले पटरी से उतर गए. मार्ग पर कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और कुछ को डायवर्ट किया गया है. उनके अनुसार, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है.

लखनऊ और बलरामपुर से एक-एक NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) टीम गोंडा भेजी गई है. ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गईं और मौके पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार देने के साथ अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें भेजी गईं.

अधिकारियों को निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘गोंडा जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उन्हें उचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी है और अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

Helpline Number

बहरहाल रेलवे की मेडिकल कैन घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूर्वोत्तर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के बीच डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के परिणामस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है:

लखनऊ 8957409292
गोंडा 8957400965

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read