Bharat Express

Nipah Virus क्‍या है? यह केरल में फिर फैलने लगा, 14 साल के लड़के की जिंदगी लील गया; केंद्र सरकार ने किया अलर्ट

Nipah virus (NiV) के संक्रमण का पहला मामला मलेशिया के कम्पंग सुंगाई निपाह में सामने आया था. इसे निपाह वायरस के नाम से जाना जाने लगा. यह एक ऐसा वायरस है, जो चमगादड़ों से फैलता है.

What is nipah virus

निपाह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है

Nipah Virus Kerala: निपाह वायरस के बारे में आपने सुना है? यह वायरस दक्षिण भारतीय राज्‍य केरल में एक बार फिर फैलने लगा है. इसके केसेस सामने आने पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को तुरंत सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को लागू करने के लिए कहा है. राज्य सरकार को यह भी सलाह दी गई है कि वह पिछले 12 दिनों में मरीज के संपर्क में आए लोगों का पता लगाए और उन्हें क्वारंटाइन करे.

केंद्र सरकार के विभागीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि केरल के मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस की चपेट में आए 14 साल के एक लड़के की मौत हो गई है. मलप्पुरम के 14 साल के लड़के में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के लक्षण दिखे थे. जिसके बाद उसे इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे कोझिकोड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मरीज के संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग होगी

सरकार ने मृतक के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने और पड़ोसियों की टेस्टिंग के भी आदेश दिए गए हैं. एक बयान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “उपरोक्‍त मरीज के नमूने एनआईवी (पुणे) भेजे गए थे, जहां निपाह वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.”

Coronavirus-in-Unnao

केंद्र की रिस्‍पॉन्‍स टीम को केरल भेजा जाएगा

स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय ‘वन हेल्थ’ मिशन के तहत बहु-सदस्यीय रिस्‍पॉन्‍स टीम को मामले की जांच करने, महामारी विज्ञान संबंधों की पहचान करने और तकनीकी सहायता प्रदान करने में राज्य का समर्थन करने के लिए तैनात किया जाएगा.

Congo Virus

2023 में कोझिकोड जिले में फैला था संक्रमण

बता दें कि केरल में निपाह वायरस रोग (एनआईवीडी) का प्रकोप पहले भी सामने आ चुका है. सबसे हालिया प्रकोप 2023 में कोझिकोड जिले में हुआ था. डॉक्‍टरों का कहना है कि निपाह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है. फल खाने वाले चमगादड़ और सूअर या इस जैसे जानवर इस वायरस के लिए सबसे मुफीद होते हैं.

इस देश में सामने आया NiV का पहला मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निपाह वायरस के संक्रमण का पहला मामला मलेशिया के कम्पंग सुंगाई निपाह में सामने आया था. इसके बाद से इसे निपाह वायरस के नाम से जाना जाने लगा. निपाह वायरस (NiV) एक ऐसा वायरस है जो मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ों से फैलता है, लेकिन सूअरों और अन्य जानवरों से ये इंसानों को संक्रमित करने लगा.

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read