पीएम मोदी ने मनु भाकर से बातचीत कर दी बधाई (फोटो- सोशल मीडिया)
Manu Bhaker Won bronze Medal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली निशानेबाज मनु भाकर से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने उन्हें ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने पर शुभकमानाएं दी. इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मनु भाकर को बधाई दी.
#ParisOlympics2024: PM Narendra Modi called Manu Bhaker and congratulated her on her medal win today https://t.co/QLrdkiX2Hj pic.twitter.com/Q8522RNuVj
— IANS (@ians_india) July 28, 2024
पीएम ने बधाई देते हुए लिखा, “यह एक ऐतिहासिक मेडल है. मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला मेडल जीतने पर बधाई। उन्होंने कांस्य पदक जीता. वह भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला हैं, इससे यह सफलता और खास बन जाती है. यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है.”
A historic medal!
Well done, @realmanubhaker, for winning India’s FIRST medal at #ParisOlympics2024! Congrats for the Bronze. This success is even more special as she becomes the 1st woman to win a medal in shooting for India.
An incredible achievement!#Cheer4Bharat
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2024
पीएम मोदी ने फोन कर दी बधाई
मेडल जीतने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर से फोन पर बातचीत की. पीएम मोदी ने फोन पर मनु भाकर का अभिनंदन करते हुए उनको बधाई दी और कहा कि, मैं आपके मेडल की खबर सुनने के बाद बहुत आनंदित हूं. आप केवल 0.1 पॉइंट से सिल्वर से चूक गईं, लेकिन आपने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है. आप भारत की पहली महिला हैं, जो ओलंपिक शूटिंग में मेडल लेकर आई हैं. मेरी ओर से आपको बहुत बधाई है. टोक्यो ओलंपिक में आपकी गन ने आपके साथ दगा कर दिया, लेकिन इस बार आपने सारी कमियों को पूरा कर दिया.
इस पर मनु भाकर ने पीएम मोदी से कहा कि पेरिस ओलंपिक में आगे भी उनके मैच हैं, और वह उम्मीद कर रही हैं कि उनमें भी बेहतर प्रदर्शन होगा. पीएम मोदी ने कहा कि इस जीत ने आपका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा दिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप आने वाले मैचों में अच्छा करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर से पेरिस ओलंपिक में साथी खिलाड़ियों का हालचाल भी जाना और पेरिस की व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा.
इस पर मनु भाकर ने कहा कि सभी खिलाड़ी खुश हैं और आपको नमस्ते कह रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमने यह कोशिश की है खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक में सभी जरूरी सुविधाएं मिलें. मनु भाकर ने कहा कि खिलाड़ियों के पास पेरिस में सभी सुविधाएं हैं और प्रधानमंत्री के प्रयास सफल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने मनु भाकर से पूछा कि उन्होंने अपने माता-पिता से बात की है? इस पर मनु भाकर ने कहा कि वह शाम में अपने रूम में जाकर माता-पिता से बात करेंगी. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आपके पिता को काफी खुशी होगी, उन्होंने आपको बहुत प्रोत्साहित किया है.
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैंने जो पदक जीता है, वह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि मेरा समर्थन करने वाले हर व्यक्ति के लिए एक सपने का साकार होना है. मैं एनआरएआई, साई, यूथ अफेयर्स एवं खेल मंत्रालय, कोच जसपाल राणा, हरियाणा सरकार और ओजीक्यू की दिल से आभारी हूं. इस जीत को मैं देश के असीम समर्थन और प्यार के लिए समर्पित करती हूं.”
Winning this medal is a dream come true, not just for me but for everyone who has supported me. I am deeply grateful to the NRAI, SAI, Ministry of Youth Affairs & Sports, Coach Jaspal Rana sir, Haryana government and OGQ. I dedicate this victory to my country for their incredible… pic.twitter.com/hnzGjNwUhv
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) July 28, 2024
भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक शूटिंग में भारत का 12 साल का पदक का सूखा समाप्त करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. यह पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक भी है. मनु भाकर ने 27 जुलाई को इस इवेंट के फाइनल में क्वालीफाई किया था. रविवार को उन्होंने फाइनल मैच में 221.7 अंक जुटाए. इस इवेंट का स्वर्ण और रजत पदक कोरिया के नाम रहा. कोरियाई खिलाड़ी ओह ये जिन ने 243.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता. कोरिया की दूसरी खिलाड़ी किम येजी 241.3 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम करने में कामयाब रहीं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.