Brazil Plane Crash.
ब्राजील के साओ पाउलो के पास शुक्रवार (9 अगस्त) को 62 लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई. ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन वोएपास ने एक बयान में ये जानकारी दी.
विमान São Paulo (साओ पाउलो) राज्य के विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और कथित तौर पर एक आवासीय क्षेत्र में गिरा. अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ.
राष्ट्रपति ने रखा 1 मिनट मौन
ब्राजील की सैन्य पुलिस के कर्नल एमर्सन मासेरा ने विन्हेडो में दुर्घटना स्थल पर संवाददाताओं से कहा, ‘कोई भी जीवित नहीं बचा है.’ मासेरा ने यह भी पुष्टि की कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन उन्होंने कहा कि क्षेत्र को ठंडा करने के लिए लगभग अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुखद दृश्य है; अब हमारा काम क्षेत्र को साफ करने पर केंद्रित है, ताकि जांच और शवों की पहचान आगे बढ़ सके.’
राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने शुक्रवार दोपहर दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट का मौन रखने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य मर चुके हैं.
विन्हेडो में दुर्घटना
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, छोटे डबल इंजन वाले एटीआर-72 विमान ने दक्षिणी ब्राजील के पराना राज्य के कास्कावेल शहर से उड़ान भरी थी और साओ पाउलो के ग्वारूलोस जा रहा था, तभी विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
वोएपास एयरलाइन ने पुष्टि की कि विमान में 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी को यह बताते हुए खेद है कि फ्लाइट 2283 में सवार सभी 62 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.’ एयरलाइन के अनुसार, विमान में 57 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे.
एयरलाइन ने कहा, इस समय वोएपास पीड़ितों के परिवारों को सहायता प्रदान करने और दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए अधिकारियों के साथ प्रभावी ढंग से सहयोग कर रहा है. दुर्घटनाग्रस्त विमान के निर्माता, एटीआर ने कहा है कि उसके विशेषज्ञ दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.