Bharat Express

Raksha Bandhan 2024: भाई के लिए भूलकर भी ना खरीदें ये राखियां, रक्षा बंधन के लिए माने गए हैं बेहद अशुभ

Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में बहनों को भाई के लिए राखी खरीदते वक्त कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

Raksha Bandhan 2024

रक्षा बंधन 2024 (सांकेतिक तस्वीर).

Raksha Bandhan 2024 Inauspicious Rakhi: सावन मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल सावन पूर्णिमा सोमवार, 19 अगस्त को है. ऐसे में इस दिन रक्षा बंधन का का त्योहार मनाया जाएगा. रक्षा बंधन के लिए राखियों की खरीदारी शुरू हो गई है. बाजार में कई प्रकार की राखियां उपलब्ध हैं. रक्षा बंधन के दिन बहनों को ऐसी राखी नहीं बांधनी चाहिए जिसे शास्त्रों में अशुभ माना गया है. आइए जानते हैं कि रक्षा बंधन के लिए राखी खरीदते वक्त किन बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है.

काले रंग की राखी

फैशन के दौर में बाजार में कई रंगों की राखियां उपलब्ध हैं. ऐसे में बहनें अपने भाई के लिए ऐसी राखी ना खरीदें जो उनके लिए अशुभ साबित हो. रक्षा बंधन के लिए अपने भाई के लिए भूलकर भी काले रंग की राखी ना खरीदें. काला रंग को नकारात्मकता का प्रतीक माना गया है. राखी खरीदते वक्त इस बात का भी विशेष ख्याल रखें कि उसकी डोर काले रंग की ना हो.

अशुभ चिह्न वाली राखी

भाई के लिए कार्टून वाली राखी ना खरीदें. कई बार राखी को आकर्षक बनाने के लिए उस पर क्रॉस या आधा चक्र जैसे अशुभ डिजाइन बना दिए जाते हैं. अशुभ चिह्नों वाली राखियां जीवन पर बुरा असर डाल सकते हैं. ऐसे में राखी खरीदते वक्त राखियों पर बने चिह्न का खास ख्याल रखें.

तस्वीर वाली राखी

मान्यतानुसार, भाई की कलाई पर देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी को बांधना अच्छा नहीं माना गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार राखी खुलकर या टूटकर गिर जाती है. जाने-अनजाने में उस पर गंदे हाथ-पांव लग जाते हैं, जिससे भगवान का अपमान होता है. ऐसे में रक्षा बंधन के लिए ऐसी राखी खरीदने से बचें.

खंडित राखी

खंडित राखी किसी भी स्थिति में शुभ नहीं मानी जाती है. ऐसे में राखी खरीदते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें.

रक्षा बंधन 2024 शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 7 मिनट से शुरू होगा. जबकि इस शुभ मुहूर्त का समापन रात 8 बजकर 20 मिनट पर होगा. इस बीच प्रदोष काल शाम 6 बजकर 57 मिनट से रात 9 बजकर 10 मिनट तक है. ऐस में यह समय भी राखी बांधने के लिए शुभ रहेगा.

यह भी पढ़ें: रक्षा बंधन पर बहनें सुबह-सुबह नहीं बांध सकेंगी राखी, ये 2 वजह हैं खास



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read