Bharat Express

70th National Film Awards: ‘कांतारा’ के लिए Rishab Shetty को बेस्ट एक्टर का अवार्ड, Nithya Menen और Manasi Parekh बेस्ट एक्ट्रेस

70th National Film Awards: इस बार ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर और नित्या मेनन, मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

70th National Film Awards

70th National Film Awards

70th National Film Awards: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हो गई है. अवॉर्ड्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस बार ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए बेस्ट एक्टर और नित्या मेनन, मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. वहीं इसमें मनोज बाजपेयी और शर्मीला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है. आइए आपको बताते हैं बाकी अवॉर्ड्स के बारे में…

बेस्ट डायरेक्टर और सिंगर (70th National Film Awards)

फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सूरज बड़जात्या को मिला है. इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. प्लेबैक सिंगिंग कैटेगरी में ब्रहमास्त्र के लिए अरिजीत सिंह ने अवॉर्ड जीता है. इनके अलावा बेस्ट एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक के लिए भी ब्रह्मास्त्र अवॉर्ड हासिल करने में सफल रही है.

फिल्म ब्रह्मास्त्र को मिले तीन अवॉर्ड (70th National Film Awards)

नेशनल अवॉर्ड्स 2024 में उन फिल्मों को चुना गया है जिन्हें सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच में सेंसर सर्टिफिकेट दिया है. इन फिल्मों में ओटीटी पर रिलीज हुईं फिल्में भी शामिल हैं. इन पुरस्कारों का ऐलान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 अगस्त 2024 को किया है. इस कड़ी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को बड़ी सफलता मिली है. आपको बता दें साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म को कुल तीन अवॉर्ड मिले हैं.

(70th National Film Awards )यहां देखें नेशनल अवॉर्ड्स के विनर्स की लिस्ट

  • बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतरा के लिए)
  • बेस्ट एक्ट्रेस: नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम) और मानसी पारेख
  • बेस्ट डायरेक्शन- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
  • बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)
  • बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल)- पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
  • बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- नीना गुप्ता (ऊंचाई)
  • बेस्ट डेब्यू फिल्म बाय डायरेक्टर- प्रमोद कुमार (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
  • बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा
  • बेस्ट फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली)-कच्छ एक्सप्रेस
  • बेस्ट फिल्म (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक)- ब्रह्मास्त्र
  • बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- श्रीपत (मल्लिकापुरम, मलयालम फिल्म)
  • बेस्ट सिंगर (मेल)- अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)
  • बेस्ट सिंगर (फीमेल)- बॉम्बे जयश्री
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- रवि वर्मन (पोन्नियन सेल्वन)
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले (ऑरिजिनल)- आट्टम (मलयालम)
  • बेस्ट साउंड डिजाईन- अनंत (पोन्नियन सेल्वन)
  • बेस्ट एडिटिंग- आट्टम (मलयालम)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर)- ए. आर. रहमान (पोन्नियन सेल्वन)
  • स्पेशल मेंशन: मनोज बाजपेयी (‘गुलमोहर’ के लिए)
  • बेस्ट फीचर फिल्म (हिंदी)- गुलमोहर
  • बेस्ट फीचर फिल्म (तेलुगू)- कार्तिकेय 2
  • बेस्ट फीचर फिल्म (तमिल)- पोन्नियन सेल्वन
  • बेस्ट फीचर फिल्म (टीवा)- सिकाइसल (Sikaisal)
  • बेस्ट फीचर फिल्म (मलयालम)- साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009
  • बेस्ट फीचर फिल्म (कन्नड़)- के. जी. एफ. चैप्टर 2
  • बेस्ट फीचर फिल्म (मराठी)- वाल्वी
  • बेस्ट फीचर फिल्म (पंजाबी)- बागी दी धी
  • बेस्ट फीचर फिल्म (उड़िया)- दमन

ये भी पढ़ें: जब फिल्म में अपने बोल्ड सीन्स देख मनीषा कोइराला के पैरों तले खिसकी थी जमीन, घबराकर कोर्ट से लगाई गुहार

पिछले साल अल्लू अर्जुन बने थे बेस्ट

एक्टर पिछले साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म पुष्पा के लिए अल्लु अर्जुन को मिला था. यह सम्मान पाने वाले अल्लू पहले तेलुगु एक्टर थे. गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट और मिमी के लिए कृति सेनन को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read