Bharat Express

Rahul Gandhi पर अक्सर हमलावर रहने वाली Smriti Irani ने ये क्यों कहा कि उनकी राजनीति को हल्के में न लें

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट पर साल 2019 में राहुल गांधी को हराया था. इसके बाद वो अक्सर राहुल और कांग्रेस पर तीखे हमले करते देखी जाती थीं.

स्मृति ईरानी और राहुल गांधी. (फोटो: IANS)

भाजपा नेता और अमेठी से पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने एक पॉडकास्ट में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की राजनीति को लेकर बातचीत की है. राहुल गांधी पर अक्सर हमलावर रहने वाली स्मृति ने कहा कि राहुल अब अलग तरह की राजनीति कर रहे हैं.

सफेद टीशर्ट के मायने

पॉडकास्ट में वे कहती हैं, ‘वो संसद में टीशर्ट पहन रहे हैं, वो जानते हैं कि उस सफेद टीशर्ट से वो युवा पीढ़ी में क्या संदेश देना चाह रहे हैं. हम इस गलतफहमी में न रहे हैं कि वो कोई भी कदम… वो कदम चाहे आपको अच्छा लगे या बुरा… वो आपको बचकाना लगे, लेकिन वो अब अलग राजनीति कर रहे हैं.’


ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के प्रयास से भारत, रूस और यूक्रेन को बातचीत की मेज पर लाने में रचनात्मक भूमिका निभा सकता है


 

स्मृति कहती हैं कि राहुल गांधी की राजनीति में बदलाव आया है. उन्हें लगता है कि उन्होंने सफलता हासिल की है. इसी पॉडकास्ट में उन्होंने राहुल के सॉफ्ट हिंदुत्व की राजनीति की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि इन सबसे राहुल गांधी लोगों से नहीं जुड़ पाए. लोगों ने उनका मजाक उड़ाया. इसलिए वो अब नई तरह की राजनीति कर रहे हैं. जाति की राजनीति कर रहे हैं.

इस बार चुनाव हार गईं स्मृति

मालूम हो कि स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट पर साल 2019 में राहुल गांधी को हराया था. इसके बाद वो अक्सर राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखे हमले करते देखी गई हैं. हालांकि 2024 के चुनाव में स्मृति ईरानी को यह सीट पर बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो सकीं और उन्हें कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से हार का सामना करना पड़ा.

इसके बाद जब कुछ कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी को ट्रोल किया था तब राहुल गांधी उनके बचाव में आए थे. उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम लिए बिना उनकी ट्रोलिंग को गलत बताया था. उन्होंने कहा था कि चुनाव में हार और जीत चलती रहती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read