बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट.
Haryana Assembly Election: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार करने के साथ ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. जिसमें कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया था.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। pic.twitter.com/XTg6Kt37eB
— BJP (@BJP4India) September 10, 2024
जुलाना सीट से योगेश बैरागी को टिकट
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी की गई दूसरी लिस्ट में 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. जिसमें बीजेपी ने हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट को टक्कर देने के लिए जुलाना सीट से कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है.
दो मंत्रियों का कटा टिकट
बीजेपी ने दूसरी सूची में दो मंत्रियों का टिकट काट दिया है, जिसमें बड़खल से मौजूदा विधायक और शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल का नाम शामिल है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.