बाटला हाउस मुठभेड़ मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे है, इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी शहजाद अहमद की ओर से दायर ट्रांसफर याचिका पर सुनवाई के बाद दिल्ली हाइकोर्ट ने शहजाद अहमद को ईलाज के लिए जीटीवी अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल ट्रांसफर किया। शहजाद के मुताबिक वो पिछले 18 दिनों से अस्पताल में भर्ती है, लेकिन उसकी हालत दिन प्रतिदिन खराब हो रही हैं। जिसके बाद कोर्ट ने शहजाद को जीटीवी अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल में ट्रांसफर करने का आदेश दिया। शहजाद ने उम्रकैद की सजा को दिल्ली हाइकोर्ट में चुनौती दे रखा है। दिल्ली के जामिया में 2008 में बाटला हाउस एनकाउन्टर के दौरान दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की हत्या कर दी गई थी। जुलाई 2013 में निचली अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी शहजाद अहमद की आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।