मुस्लिम तीर्थयात्री
हरिद्वार के पिरान कलियर में हजरत मख्दूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर के सालाना उर्स (पुण्यतिथि का उत्सव या मेला) में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 81 अकीदतमंदों (श्रद्धालु) का जत्था हर साल की तरह इस बार भी पहुंचा है. ये जायरीन (तीर्थयात्री) रुड़की पहुंचे हैं और 19 सितंबर तक वहां रहेंगे. इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और खुफिया विभाग से लेकर पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.
सालाना उर्स में शामिल होते हैं जायरीन
हर साल पाकिस्तान से अकीदतमंद (श्रद्धालु) पिरान कलियर में आयोजित होने वाले हजरत साबिर साहब के सालाना उर्स में हिस्सा लेने आते हैं. इस साल हजरत साबिर साहब के 756वें उर्स में शामिल होने के लिए यह जत्था पाकिस्तान के लाहौर से वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से रुड़की पहुंचा. प्रशासनिक अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन से जायरीनों को बसों के जरिए पिरान कलियर पहुंचाया.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: 81 pilgrims from Pakistan reach for 756th annual Urs of Piran Kaliyar Sharif. They are taken to the guest house under tight security. pic.twitter.com/5Lq6P6Xwh3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2024
प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था
सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान से आए सभी 81 अकीदतमंद सुरक्षित पहुंच गए हैं और वे एक सप्ताह तक कलियर में रहेंगे. उनके ठहरने का इंतजाम साबरी गेस्ट हाउस में किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से सिविल पुलिस के साथ सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
#WATCH | CO Manglor Vivek Kumar says, "81 pilgrims from Pakistan have reached here for the Kaliyar Urs fair. All the arrangements for their stay have been made. Security forces along with civil police are deployed…" pic.twitter.com/aU9A6MHu2K
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2024
आजादी के बाद से जारी परंपरा
गौरतलब है कि आजादी के बाद से ही पाकिस्तान से अकीदतमंद हर साल हजरत मख्दूम अली अहमद साबरी के उर्स में हिस्सा लेने कलियर आते हैं. यह परंपरा लगातार जारी है. पहले ये जायरीन पाक पट्टन स्थित दरगाह बाबा फरीद गंज शकर में हाजिरी लगाते हैं और फिर कलियर के लिए रवाना होते हैं. 19 सितंबर को सभी अकीदतमंद अपने वतन पाकिस्तान वापस लौटेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.