Bharat Express

PM Modi Speech In America: न्यूयॉर्क में भारतवंशियों के बीच बोले PM मोदी- अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, AI का मतलब है- अमेरिकन इंडियन

अमेरिका में न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस कॉलेजियम में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने प्रवासियों की दिल खोलकर तारीफ की. दोनों देशों के संबंधों में गर्माहट लाने के लिए उन्होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के योगदान को सराहा.

pm modi in USA news

PM Narendra Modi US Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय-अमेरिकी समुदाय यानी प्रवासियों को संबोधित किया. न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस कॉलेजियम में पीएम मोदी के पहुंचने पर हजारों लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. इसके बाद अमेरिका का राष्ट्रगान फिर भारत का राष्ट्रगान बजा.

पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, “अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, नेशनल से ग्लोबल हो गया.”

उन्होंने कहा, “जब मैं न CM था न PM था..तब इस धरती पर कई सवालों के साथ आता था. किसी पद पर नहीं था, तो भी दौरा किया था.”

पीएम मोदी ने प्रवासियों से कहा, “मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को समझता रहा हूं. जब मेरे पास कोई पद नहीं था तब भी समझता था, आज भी समझता हूं. आप सब मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एम्बेस्डर रहे हैं. इसलिए मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूं.”

पीएम मोदी की स्पीच का पूरा वीडियो यूट्यूब पर यहां देख सकते हैं-

आप 7 समंदर पार हिंदुस्तान के करीब: प्रवासियों से बोले PM

प्रवासियों के समक्ष उन्होंने कहा, “आपने अमेरिका को भारत से और भारत को अमेरिका से कनेक्ट किया है. AI वैसे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, लेकिन मैं इसे अमेरिका इंडिया कहूंगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासियों से कहा “आपका स्किल, आपका टैलेंट, आपका कमिटमेंट, इसका कोई मुकाबला नहीं है. आप 7 समंदर भले आ गए हैं…लेकिन कोई समंदर इतना गहरा नहीं जो दिल की गहराईयों में बसे हिन्दुस्तान को आपसे दूर कर सके.”

ये खबरें भी पढ़िए: PM Modi US Visit: भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगवाएगी अमेरिकी स्पेस फोर्स, बाइडेन सरकार ने की 31 MQ-B ड्रोन देने की घोषणा

अमेरिका में PM मोदी का भाषण सुनने के लिए NRIs में जबरदस्त उत्साह, दूर-दूर से न्यूयॉर्क पहुंच रहे लोग – 25 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए

Quad Summit: PM मोदी से बात करते बाइडेन ने बोला कुछ ऐसा कि चीन को लग जाएगी मिर्ची! नहीं पता था ऑन है माइक

Also Read