प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
PM Narendra Modi US Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय-अमेरिकी समुदाय यानी प्रवासियों को संबोधित किया. न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस कॉलेजियम में पीएम मोदी के पहुंचने पर हजारों लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. इसके बाद अमेरिका का राष्ट्रगान फिर भारत का राष्ट्रगान बजा.
पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, “अपना नमस्ते मल्टीनेशनल हो गया, नेशनल से ग्लोबल हो गया.”
उन्होंने कहा, “जब मैं न CM था न PM था..तब इस धरती पर कई सवालों के साथ आता था. किसी पद पर नहीं था, तो भी दौरा किया था.”
#WATCH अमेरिका: न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिज़ियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, हर नेता भारतीय प्रवासियों की तारीफ करता है। कल राष्ट्रपति बाइडेन मुझे अपने घर, डेलावेयर ले गए। उनकी आत्मीयता, गर्मजोशी मेरे लिए… pic.twitter.com/nboWgtopRy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
पीएम मोदी ने प्रवासियों से कहा, “मैं हमेशा से आपके सामर्थ्य को समझता रहा हूं. जब मेरे पास कोई पद नहीं था तब भी समझता था, आज भी समझता हूं. आप सब मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एम्बेस्डर रहे हैं. इसलिए मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूं.”
पीएम मोदी की स्पीच का पूरा वीडियो यूट्यूब पर यहां देख सकते हैं-
आप 7 समंदर पार हिंदुस्तान के करीब: प्रवासियों से बोले PM
प्रवासियों के समक्ष उन्होंने कहा, “आपने अमेरिका को भारत से और भारत को अमेरिका से कनेक्ट किया है. AI वैसे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, लेकिन मैं इसे अमेरिका इंडिया कहूंगा.”
#WATCH अमेरिका: न्यूयॉर्क के नासाऊ कोलिज़ियम में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लेकिन मैं मानता हूं कि AI का मतलब है- ‘अमेरिकन-इंडियन’… अमेरिका-इंडिया यह जज़्बा है और वही दुनिया का AI पावर… pic.twitter.com/JxzKt3Z8PJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासियों से कहा “आपका स्किल, आपका टैलेंट, आपका कमिटमेंट, इसका कोई मुकाबला नहीं है. आप 7 समंदर भले आ गए हैं…लेकिन कोई समंदर इतना गहरा नहीं जो दिल की गहराईयों में बसे हिन्दुस्तान को आपसे दूर कर सके.”
#WATCH न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “2014 में भारत के सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी आज 23 शहरों में मेट्रो है, आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क भारत में है और इसका हर रोज़ विस्तार हो रहा है… 2014 में 100 से भी कम ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी थी… pic.twitter.com/s0TmAxYIKb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2024
I thank President Biden for hosting me at his residence in Greenville, Delaware. Our talks were extremely fruitful. We had the opportunity to discuss regional and global issues during the meeting. @JoeBiden pic.twitter.com/WzWW3fudTn
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2024
ये खबरें भी पढ़िए: PM Modi US Visit: भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगवाएगी अमेरिकी स्पेस फोर्स, बाइडेन सरकार ने की 31 MQ-B ड्रोन देने की घोषणा
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.