Bharat Express

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह चीफ सैयद हसन नसरल्लाह को बताया शहीद, चुनाव कार्यक्रम किया रद्द

नसरल्लाह के मारे जाने की खबर के साथ ही दुनिया भर में हलचल मच गई है. इसी बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह की मौत पर दीअपनी प्रतिक्रिया

इजरायली सेना की ओर से बेरूत पर की गई एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ सैयद हसन नसरल्लाह मारा गया है. इस बात की पुष्टि खुद लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने किया है. इससे पहले इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने दावा किया था कि उन्होंने हिजबुल्लाह चीफ को मार गिराया है. आईडीएफ के मुताबिक शुक्रवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके दहिह में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किए गए हमले में नसरल्लाह मारा गया.

नसरल्लाह के मारे जाने की खबर के साथ ही दुनिया भर में हलचल मच गई है. इसी बीच पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट में लिखा है कि “लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं कल अपना अभियान रद्द कर रही हूँ. हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं”.

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के कारण माहौल गर्म है. विभिन्न राजनीतिक दल सुर्खियों में बने रहने के लिए अपनी चुनावी रैलियों के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य में तीन चरणों में चुनाव होने हैं, जिनमें से दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी. प्रदेश में 10 साल के लंबे अंतराल के बाद ये चुनाव हो रहे हैं, जिससे जनता और राजनीतिक दलों की उम्मीदें काफी बढ़ी हुई हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read