ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल पर किया हमला.
लेबनान पर इजरायल की ओर से लगातार किए जा रहे हमलों के बीच ईरान ने पलटवार किया है. ईरान ने मंगलवार (1 अक्टबूर) को इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया. ईरानी सेना ने मंगलवार रात इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी. हमले में मुख्य रूप से “सैन्य और सुरक्षा प्रतिष्ठानों” को निशाना बनाया गया है.
Israel Defense Forces tweets, "Sirens sound across Israel. All Israeli civilians are in bomb shelters as rockets from Iran are fired at Israel"
— ANI (@ANI) October 1, 2024
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के एक बयान का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्टों ने पुष्टि की है कि ईरान से इजरायल की ओर बड़ी संख्या में मिसाइलें दागी गई हैं. आईआरजीसी ने धमकी दी है कि अगर इजरायल जवाब देता है, तो वह दूसरा हमला करेगा.
तस्नीम समाचार एजेंसी ने बताया कि आईआरजीसी ने मिसाइल हमले को “इजरायली सेना द्वारा हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनीयेह और आईआरजीसी कमांडर मेजर जनरल सैय्यद अब्बास निलफोरुशन की हत्या का बदला” बताया.
इसने कहा कि इसकी वायु सेना ने महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाया. इजरायली मीडिया ने बताया कि ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर करीब 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी. इज़राइल रक्षा बलों (IDF) के अनुसार, इज़रायली वायु रक्षा प्रणाली ने ईरान द्वारा दागी गई 180 बैलिस्टिक मिसाइलों में से एक “बड़ी संख्या” को लक्ष्य से पहले ही रोक दिया.
द टाइम्स ऑफ़ इज़रायल ने आईडीएफ के हवाले बताया कि अमेरिका ने इज़रायल का साथ देने का ऐलान किया है. इज़रायली सैन्य प्रवक्ता डैनियल हैगरी ने संवाददाताओं से कहा कि इज़रायली वायु सेना अपने दुश्मनों पर हमले जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि इज़रायली और अमेरिकी वायु रक्षा प्रणालियों ने प्रभावी ढंग से काम किया और ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों में से एक बड़ी संख्या को रास्ते में ही नष्ट कर दिया.
डैनियल हैगरी के हवाले से द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल कहा, “ईरान ने आज रात एक गंभीर कार्रवाई की और मध्य पूर्व को एक गहरे संकट की ओर धकेल रहा है. हम अपनी पसंद के स्थान और समय पर इसका समुचित जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें- Lucknow: कोर्ट के आदेश के बावजूद Airport के Development में रुकावट डाल रहे अवैध कब्जेदार
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.