प्रतीकात्मक तस्वीर
Covid In India: देश दुनिया में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से चिंता का सबब बनता हुआ दिख रहा है. विदेश से आने वाले यात्रियों की जहां एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है, वहीं भारत में भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञ इसकी संख्या और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार विगत 24 घंटे में देश में कोरोना के 243 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक की मौत हुई है. वहीं इसके एक दिन पहले 268 मामले संज्ञान में आए थे.
कोरोना के अब तक के आंकड़े
वर्तमान में कोरोना के प्रसार को देखा जाए तो इसकी रफ्तार भले ही कुछ धीमी हो, लेकिन फिलहाल इसके 3,609 सक्रिय मामले हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के मुताबिक, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत ही शामिल है. कोरोना का साप्ताहिक पॉजिटिवटी रेट 0.16 प्रतिशत है. वहीं डेली पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे में इतने मरीज हुए ठीक
बात करें कोरोना के पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीजों की तो इस समयावधि में 185 मरीजों के ठीक होने की सूचना है. देश में इसकी रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है.
जांच और टीकाकरण
जानकारी के अनुसार कोरोना को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय इससे निपटने के सभी उपाय कर रहा है. इसे देखते हुए विगत 24 घंटे में देश भर में कुल 2,13,080 लोगों की जांच की गई. वहीं पिछले 24 घंटों में 81,097 टीके दिए गए.
इसे भी पढ़ें: Covid In India: भारत में जनवरी में आएगी कोरोना की लहर! अगले 40 दिन मुश्किल, एक्सपर्ट्स ने जताई आशंका
जल्द मिलेगी नेजल वैक्सीन
बताया जा रहा है कि नेजल वैक्सीन के रूप में iNCOVACC भारत की पहली बूस्टर खुराक होगी. भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की एमडी सुचित्रा इला के अनुसार बाजार में जल्द ही यह नेजल वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर मिलनी शुरु हो जाएगी.
इतनी हो सकती है कीमत
जानकारी के अनुसार भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के iNCOVACC वैक्सीन की कीमत 800 रूपये से ज्यादा हो सकती है. क्योंकि इस पर GST भी लगाया जा सकता है. वहीं कुछ लोगो का कहना है कि कंपनी चाहती है कि टीके की कीमत को ₹1000 रखी जाए. हांलाकिं अंतिम तौर पर इसकी कीमत अभी निर्धारित नहीं की जा सकी है.