Bharat Express

Haryana Election Results 2024: विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से जीता चुनाव, जानें कितने वोट मिले

हरियाणा की विख्यात पहलवान विनेश फोगाट इसी साल कांग्रेस में शामिल हुईं और उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा. आज चुनाव आयोग की मतगणना के दौरान वे कई राउंड में पिछड़ी थीं. आखिरकार जीत गईं.

New Delhi: Wrestler Vinesh Phogat recieves a warm welcome as she arrives at IGI Airport after participating in Paris Olympics 2024 in New Delhi on Saturday August 17, 2024. (Photo: IANS/Anupam Gautam)

विनेश फोगाट. (फोटो: IANS)

Haryana Election Results 2024: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर आज मतगणना हो रही है. इस विधानसभा चुनाव में कई ऐसी VIP सीटें हैं, जिन पर सबकी नजर लगी हुई हैं. एक सीट जुलाना है, यहां से विनेश फोगाट ने चुनाव लड़ा.

चुनाव आयोग के मुताबिक, जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट जीत गई हैं. महिला पहलवान विनेश ने इसी साल कांग्रेस ज्वॉइन की थी. कुछ ही माह पहले वे ओलंपिक में खेली थीं. साथ ही वे दिल्ली में पहलवानों के आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं.

Vinesh Phogat Bajrang Punia Rahul Gandhi
राहुल गांधी के साथ पहलवान विनेश और बजरंग पूनिया

प्रतिद्वंदी को 6015 वोटों से हराया

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, विनेश फोगाट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 6015 वोटों से हराया है. 15 राउंड की मतगणना के बाद उन्हें यह जीत हासिल हुई. उन्होंने कुल 65080 वोट प्राप्त किए.

बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया

विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह का बयान आया है. बृजभूषण ने जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर कहा, ‘हमारा नाम लेकर अगर वे (विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं. कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नैया पार हो गई, लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया. अब राहुल बाबा का क्या होगा?’

यह भी पढ़िए: ‘कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में…’, रुझानों में BJP की हैट्रिक पर बोले भाटिया

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read