बिग बॉस के प्रीमियर पर होस्ट सलमान खान के साथ नजर आए अनिरुद्धाचार्य.
Bigg Boss सीजन 18 का बहुप्रतीक्षित प्रीमियर बीते 6 अक्टूबर को प्रसारित किया गया. यह शो न केवल अपने भव्य लॉन्च के लिए बल्कि आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) की सेट पर अप्रत्याशित मौजूदगी के लिए भी सुर्खियों में आ गया है.
अनिरुद्धाचार्य को शो के सेट पर देखकर सोशल मीडिया (Social Media) पर तमाम लोगों की भृकुटि तन गईं. दरअसल ‘पूकी बाबा’ (Pookie Baba) के नाम से भी जाने जाने वाले अनिरुद्धाचार्य इससे पहले कई बार सलमान खान (Salman Khan) और रियलिटी शो (Reality Show) बिग बॉस आलोचना करते हुए कई बयान दे चुके हैं. अब बिग बॉस के सेट पर नजर आने के बाद उनको सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने ट्रोल किया है.
सलमान को गीता भेंट की
बीते 6 अक्टूबर को शो के प्रीमियर के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने होस्ट सलमान खान को शांति और आध्यात्मिकता का प्रतीक भगवद गीता की एक प्रति भेंट की. हालांकि, उनकी उपस्थिति दर्शकों को पसंद नहीं आई, जिन्होंने अपनी राय व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया, जिससे यह वाकया एक ट्रेंडिंग टॉपिक और मीम फेस्ट बन गया.
Aniruddhacharya ji ki promise se kyun darr gaye Salman Khan? 😂
Dekhiye #BiggBoss18, Grand Premiere aaj raat 9 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline #ChingsSecret #BlueHeavenCosmetics #Harpic @mytridenthome #GoCheese#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18… pic.twitter.com/exTTby22E4
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 6, 2024
लोगों ने उनके इंटरव्यू के कुछ वीडियो क्लिप शेयर किए हैं, जिसमें वह बिग बॉस और पिक्चर बनाने वालों की आलोचना करते नजर आ रहे हैं.
ऐसी ही एक क्लिप में बिग बॉस में जाने से मना करने के सवाल के जवाब में अनिरुद्धाचार्य कहते हैं, ‘आपने ही बताया कि वहां लिव-इन चलता है. हमें लिव-इन में तो रहना नहीं है, धर्मपत्नी है हमारी, हम पत्नी के साथ रहते हैं, परिवार के संग रहते हैं. हम क्यों कुत्ता-बिल्ली बनें. हम इंसान से देवता बनें या इंसान से कुत्ता-बिल्ली बने, जानवर बनें? इंसान से जहां देवता की श्रेणी हो वहां तो जाएं, ऊपर की तरफ जाएं हम जानवरों की तरफ काहें जाएं.’
Aniruddhacharya just a month ago : Bigg Boss is pathetic , it doesnt match my cultures and values, I will never go there
Today he entered the #BiggBoss18 house on day 1 😂😂 pic.twitter.com/y2qCciUVK7
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) October 7, 2024
वो हमें क्या पॉपुलर करेगा…
बिग बॉस में जाने से उनकी दी गईं शिक्षाओं का और प्रचार होगा, इस सवाल के जवाब में वे कहते हैं, ‘देश भर के लोग तो अभी भी जान रहे हैं, कौन नहीं जान रहा. वो थोड़े पॉपुलर करेगा, वो तो ऑलरेडी उनको बुलाता है, जो पॉपुलर हैं. वो हमें क्या पॉपुलर करेगा, हम जाएंगे तो वो पॉपुलर होगा, इसलिए तो बुला रहा है. इसलिए हम जा नहीं रहे वहां, क्योंकि वो हमारे संस्कारों से मैच नहीं कर रहा है.’
Shri Aniruddhacharya Ji Maharaj visited the set of #BiggBoss18 to give his blessings to the show and the contestants. Maharaj ji gifts Bhagavad Gita to Salman Khan. pic.twitter.com/4XTGqJdE1S
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 5, 2024
झगड़ने-भौंकने वाले कुत्ते
एक अन्य क्लिप में वे कहते हैं, ‘पिक्चर बनाने वालों को गरीबों की इतनी चिंता थी तो इनसे पूछो… मूर्खों से कि इन्होंने कितनी यूनिवर्सिटियां बना दीं गरीबों के लिए..? कितने कॉलेज खुलवा दिए गरीबों के लिए… कितना अन्न क्षेत्र खुलवा दिया गरीबों के लिए… ये तो फुटपाथ पर सोने वालों के लिए गाड़ी और चढ़ा देते हैं और ये उपदेश करेंगे कि शंकर जी पर दूध मत चढ़ाना. इनका उपदेश आप लोग ही सुनते रहो बस.’
अनिरुद्धाचार्य के दोगलेपन को देखिए पहले बुराई करो फिर बिग बॉस में पहुंच जाओ पहले सलमान खान हत्यारा अब सबसे प्यारा#DigitalFasting#BiggBoss18#NariTuNarayani#KarachiBlast pic.twitter.com/5IUvcFr4Xa
— Subham Patel (@im_subhpatel) October 7, 2024
एक अन्य वीडियो क्लिप में वे कहते हैं, ‘कल ही आई थी बिग बॉस की पूरी टीम… वो पैसे भी करोड़ों में देने को तैयार हैं. मैं आज बोलूं तो वो करोड़ों रखने को तैयार हैं. जो शेर होता है न… वो कभी कुत्तों की दौड़ में सम्मिलित नहीं होता है. वहां तो लड़ने झगड़ने-भौंकने वाले कुत्ते हैं. हम वहां जाके क्या करेंगे?’
बिग बॉस 18 करोड़ रुपए देगा तब भी नहीं जाऊंगा, पहले दिन ही पहुंच गए pic.twitter.com/CkSFp6cask
— Tathagat Updates (@ArmyOfSamrat) October 6, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.