Bharat Express

इस दिन रखा जाएगा देवउठनी एकादशी का व्रत, जानें डेट, शुभ-मुहूर्त और पूजा-विधि

Dev Uthani Ekadashi 2024: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. आइए जानते हैं सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा-विधि.

Dev Uthani Ekadashi 2024

देवउठनी एकादशी 2024 (सांकेतिक तस्वीर).

Dev Uthani Ekadashi 2024 Date Shubh Muhurat Puja Vidhi: इस वक्त भगवान विष्णु पाताल लोक में योगनिद्रा में हैं. जब भगवान विष्णु चार महीने बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन योगनिद्रा से जागेंगे. इस दिन देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी को इसलिए विशेष माना जाता है क्योंकि इसके बाद से शुभ और मांगलिक कार्य शुरू होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल देवउठनी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और इस दिन किस विधि से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.

कब है देवउठनी एकादशी?

हिंदू पंचांग के अनुसार, देवउठनी एकादशी का व्रत कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, इस कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर को शाम 6 बजकर 46 मिनट पर होगी. जबकि, इस तिथि का समापन 12 नवंबर को शाम 4 बजकर 4 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, देव उठनी एकादशी का व्रत मंगलवार, 12 नवंबर को रखा जाएगा. जबकि, देवउठनी एकादशी व्रत का पारण बुधवार 13 नवंबर को सुबह 6 बजकर 45 मिनट के बाद किया जाएगा.

देवउठनी एकादशी 2024 पूजा-विधि

देवउठनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए विशेष माना गया है. इस दिन भगवान विष्णु को योगनिद्रा से जगाने के बाद उनकी विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे में इस दिन सुबह उठकर नित्य कर्म से निवृत हो जाएं. इसके बाद पूजा स्थान पर भगवान विष्णु की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें. पूजन के दौरान भगवान विष्णु को पंचामृत, तुलसी के पत्ते अर्पित करें. पूजन के दौरान भगवान विष्णु के मंत्र का जाप करें. साथ ही साथ भगवान को फल का भोग लगाएं. पूजन के अंत में भगवान विष्णु की आरती करें.

देवउठनी एकादशी का महत्व

वैसे तो हर महीने दो बार एकादशी पड़ती है, लेकिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए विधि-विधान से उनकी पूजा की जाती है. मान्यता है कि देवउठनी एकादशी के दिन विधि-विधान से पूजा करने पर भगवान विष्णु समेत धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें: शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार होगा खत्म, जानें नवंबर-दिसंबर में कब-कब बजेगी शहनाई

Also Read