Bharat Express

दिवाली के दिन भूलकर भी ना करें ये 10 गलतियां, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज!

Diwali 2024 Mistakes: दिवाली के दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए. मान्यता है कि दिवाली के दिन की गई कुछ गलतियों की वजह से धन की देवी माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

Diwali 2024 Miskates

दिवाली पर ना करें ये गलतियां.

Diwali 2024 Mistakes: इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर (गुरुवार) को मनाया जाएगा. इस दिन धन की देवी लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा भी होती है. दिवाली के दिन लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. लेकिन, दिवाली के दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी माना गया है. आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन कौन-कौन से काम नहीं करने चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि मान्यता है कि दिवाली के दिन कुछ कार्यों को करने से धन की देवी माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

देर तक ना सोएं

दिवाली के दिन सुबह देर तक ना सोएं. इस दिन जल्दी उठें और पूजा-पाठ करें. मान्यतानुसार, दिवाली के दिन नाखून काटने और शेविंग करने से बचना चाहिए.

पूजा में इस क्रम से लगाएं मूर्तियां

दिवाली के दिन पूजा के दौरान मूर्तियों को एक निश्चित क्रम में लगाएं. बाएं से दाएं क्रम में क्रमशः भगवान गणेश, माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्ति रखें. इसके बाद लक्ष्मण और श्रीराम और माता सीता की मूर्ति रखें.

लक्ष्मी पूजा के दौरान भूलकर भी ना बजाएं ताली

दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के दौरान तालियां नहीं बचानी चाहिए. इसके अलावा इस दिन मां लक्ष्मी की आरती भी बहुत तेज आवाज में ना करें. माना जाता है कि मां लक्ष्मी शोर से घृणा करती हैं. ध्यान रहे कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी का पूजन अकेले में ना करें. भगवान विष्णु के बिना उनका पूजन अधूरा माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2024 Vastu Tips: लक्ष्मी-कुबेर बरसाएंगे धन, दिवाली से पहले जरूर कर लें घर की इन 4 दिशाओं की सफाई

साफ-सफाई का रखें खास ख्याल

कहते हैं कि धन की देवी मां लक्ष्मी उसी स्थान पर वास करती हैं, जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. ऐसे में दिवाली के दिन घर में साफ-सफाई का खास ख्याल रखें.

पूजन सामग्रियों को बिखरा हुआ ना छोड़ें

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के बाद पूजा घर में सामग्रियों को बिखरा हुआ ना छोड़ें. पूरी रात दीया जलाकर रखें. अखंड दीप में समय-समय पर घी या तेल डालते रहें.

मिट्टी का दीया जलाना है शुभ

दिवाली के दिन मोमबत्ती के बजाय ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के दीपकों का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना गया है. दिवाली कि सरसों के तेल का मिट्टी का दीया जलाना अत्यंत शुभ और मंगलकारी माना गया है.

यह भी पढ़ें: दिवाली के दिन गलती से भी ना करें इन चीजों का दान, घर में छा जाएगी दरिद्रता!

Also Read