धनतेरस 2024.
Dhanteras 2024: धनतेरस इस साल मंगलवार, 29 अक्टूबर को है. वैसे तो धनतेरस धन के देवता कुबेर को समर्पित है, लेकिन मंगलवार का संयोग हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भी खास माना जा रहा है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी, आभूषण और पीतल के बर्तनों की खरीदारी करना शुभ माना गया है. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में खरीदारी करने से धन-दौलत में 13 गुना वृद्धि होती है. धनतेरस मंगलवार को है, ऐसे में इस दिन कुछ चीजों को खरीदना अशुभ साबित हो सकता है.
धनतेरस के दिन क्या न खरीदें
धनतेरस मंगलवार को है. ऐसे में इस दिन काले रंग का वस्त्र खरीदने से बचें. धनतेरस के दिन काले रंग का कपड़ा खरीदना मुसीबत का कारण बन सकता है. इस दिन लाल रंग का वस्त्र खरीदना शुभ माना गया है.
मंगलवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर कांच या शीशे का सामना खरीदने से बचना चाहिए. मान्यता है कि मंगलवार को शीशे या कांच का सामान खरीदने से हनुमान जी रुष्ट हो जाते हैं. ऐसे में आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: धनतेरस पर राहु काल का साया, इस अशुभ समय में भूलकर भी ना करें खरीदारी; ये है शॉपिंग का मुहूर्त
चूंकि, धनतेरस मंगलवार को है. ऐसे में इस दिन महिलाओं को श्रृंगार की वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए. मान्यतानुसार, मंगलवार के दिन श्रृंगार की सामग्रियों को खरीदना अशुभ है.
धनतेरस पर मंगलवार का संयोग बना है. ऐसे में इस दिन दूध से बनी मिठाइयां जैसे- बर्फी, रबड़ी इत्यादि ना खरीदें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दूध का संबंध चंद्रमा से है और चंद्रमा और मंगल का आपस में शत्रुता का भाव रहता है. ऐसे में मंगलवार को चंद्रमा से जुड़ी चीजें खरीदने या दान करने से मंगल ग्रह का जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: धनतेरस की रात उत्तर दिशा में रख दें ये 1 चीज, तेजी से बढ़ेगा बैंक बैलेंस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.