Bharat Express

Maharashtra Assembly Elections: BJP प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, उमरेड से लक्ष्मणराव पारवे पर जताया भरोसा

Maharashtra Assembly Elections 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने चौथी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

BJP Candidate List

सांकेतिक तस्वीर

Maharashtra Assembly Elections 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने चौथी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. भाजपा ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के उमरेड (अजा) विधानसभा सीट से सुधीर लक्ष्मणराव पारवे और मीरा भाईंदर से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी इससे पहले तीन लिस्ट जारी कर चुकी थी. अब तक भाजपा ने 148 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

नरेंद्र लालचंदजी मेहता वर्तमान में भाजपा के सदस्य हैं और विधानसभा में मीरा भयंदर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वहीं, अगर सुधीर लक्ष्मणराव पारवे की बात करें तो यह उमरेड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. पूर्व में यह पंचायती राज समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

NCP ने कर दी है ने 51 प्रत्याशियों की घोषणा

इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी दो प्रत्याशियों की अपनी चौथी लिस्ट जारी की है. एनसीपी ने मोर्शी विधानसभा सीट से देवेंद्र महादेवराव भुयार और भोर विधानसभा सीट से शंकर हिरामण मांडेकर को मैदान में उतारा है. एनसीपी ने अब तक अपने 51 प्रत्याशियों की घोषणा की है.

148 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से यहां पर राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है. सत्ता पक्ष के गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों द्वारा हर दिन किसी न किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जा रही है. महायुति में शामिल भाजपा ने अब तक 148 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.

23 नवंबर को आएंगे नतीजे

खास बात यह है कि मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है और अभी भी सत्ता पक्ष की महायुति और विपक्ष की महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों को उतारने का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होना है. 20 नवंबर को मतदान का प्रयोग करेंगे, वहीं नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read