मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में सुनवाई से सीजेआई डीवाई चंद्रचुड़ ने खुद को अलग किया। अब नई बेंच इस मामले में करेगी सुनवाई। बतादें कि कुणाल कामरा ने जवाब में अपने ट्वीट्स के लिए माफी मांगने से इंकार किया है। कुणाल कामरा ने कहा है कि सिर्फ कुछ चुटकुलों से लोगों की नजर में न्यायपालिका का सम्मान कम नहीं हो जाएगा। न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा खुद संस्थान के काम पर निर्भर करता है, ना कि न्यायपालिका की आलोचना या उसको लेकर की गई टिप्पणियों पर। बता दें कि कुणाल कामरा अक्सर अपने ट्वीट्स और वीडियोज की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.