Bharat Express

Delhi: 70 विधानसभाओं में तैनात होंगी 2-2 एंटी स्मॉग गन, 3 शिफ्ट में होगा काम, दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ शुरू हुई जंग

दिल्ली सरकार का दावा है कि “आप” सरकार और दिल्ली की जनता के प्रयासों से दीपावली के बाद भी प्रदूषण नहीं बढ़ा है. अब इस लड़ाई को और बड़े स्तर पर ले जाया जा रहा है.

Delhi

एंटी-स्मॉग गन को किया गया तैनात.

दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को धूल प्रदूषण के खिलाफ ‘पानी छिड़काव अभियान’ की शुरुआत की. दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को हराने के लिए पूरी दिल्ली में एंटी स्मॉग गन को रवाना किया है.

2-2 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाई जा रही हैं

दिल्ली सरकार का दावा है कि “आप” सरकार और दिल्ली की जनता के प्रयासों से दीपावली के बाद भी प्रदूषण नहीं बढ़ा है. अब इस लड़ाई को और बड़े स्तर पर ले जाया जा रहा है. आज से दिल्ली की 70 विधानसभाओं में 2-2 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाई जा रही हैं, जो 3 शिफ्ट में काम करेंगी.

AQI स्तर 360 पर नियंत्रित हुआ

गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली के अंदर चार दिन पहले प्रदूषण का स्तर 350 का एक्यूआई पार कर गया था. ये अनुमान लगाया जा रहा था कि दीपावली के अगले दिन पटाखों के प्रदूषण से दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार पहुंच जाएगा, लेकिन मैं दिल्ली के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं क‍ि उनके प्रयास से आज एक्यूआई स्तर 360 पर नियंत्रित हुआ है. प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में नहीं जा पाया है. इसके लिए दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई, कुछ लोगों ने पटाखे फोड़े, मैं उनसे भी निवेदन करना चाहता हूं क‍ि पूरी दिल्ली जिस तरह से खुशियों के साथ और लोगों की ज़िंदगी बचाने के अभियान में लगी हुई है, अगर आपका भी सहयोग होता, तो प्रदूषण का स्तर और कम होता. मैं दिल्ली के आसपास जो भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं राज्यों में उनसे से भी निवेदन करना चाहता हूं कि वहां पर भी अगर पटाखों पर सक्रिय नियंत्रण किया जाए, तो प्रदूषण के स्तर को और कम किया जा सकता है.

गोपाल राय का कहना है कि दीपावली के अगले दिन प्रदूषण का स्तर कम हुआ है, लेकिन फिर भी लापरवाही की ज़रूरत नहीं हैं. दिल्ली सरकार आज से प्रदूषण के स्तर को गंभीर श्रेणी में जाने से रोकने के लिए पानी छिड़काव का विशेष अभियान पूर्वी दिल्ली के अंदर शुरू कर रही है. दिल्ली के अंदर सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में आज से दो-दो मोबाइल एंटी स्मॉग गन तैनात किए जा रहे हैं. तीन शिफ़्ट में दिल्ली के अंदर सुबह से रात तक सड़कों पर पानी का छिड़काव का काम आज से शुरू हो रहा हैं. हॉट स्पॉट एरिया में इसे और सघनता के साथ चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पहले पैर छुए, फिर तमंचा निकालकर किया हमला; शाहदरा में दिवाली की रात चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली के लोगों से हमारी अपील है कि आपका भी हमें इसमें सहयोग चाहिए. अगर आपके आसपास कहीं भी धूल उड़ती दिखती है. कहीं कंस्ट्रक्शन साइट पर धूल उड़ रही है, तो आप अपने मोबाइल में ग्रीन दिल्ली ऐप डाउनलोड कर लीजिए और उस पर फ़ोटो खींचकर ज़रूर भेजें. अगर आपके आसपास कहीं आग लग रही है और उस से धुआं निकल रहा है, तो भी आप फोटो खींचकर के ग्रीन दिल्ली ऐप पर ज़रूर भेजें. अगर आप सड़क पर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं, तो प्लीज आपसे हाथ जोड़कर निवेदन हैं रेड लाइट पर गाड़ी का इंजन बंद कर लीजिए. आप सबके सहयोग से दिल्ली सरकार 24 घंटे प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए काम कर रही है और हमें भरोसा है कि हम सब मिलकर जैसे दीपावली के अगले दिन प्रदूषण के स्तर को कम करने में सफल हुए हैं, आगे भी ये लड़ाई जारी रखेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read