शिवराज सिंह चौहान और हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)
Jharkhand Assembly Election 2024: भाजपा (BJP) के झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) कमाल के जादूगर हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पांच साल को वह सात साल भी कर देते हैं और पांच साल को वह दो महीना भी कर देते हैं. उन्होंने 2019 में उम्र बताई थी 42 और 2024 में 49 साल के हो गए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने नौजवानों को पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था. बेरोजगारों को पांच से सात हजार भत्ता देने का वादा किया गया था. उन्होंने माताओं को दो हजार रुपये हर महीने चूल्हा खर्चा देने का वादा किया था, लेकिन अपने पांच साल के कार्यकाल में सोरेन सरकार ने कुछ नहीं किया. जब चुनाव को दो महीने बचे तब उन्होंने 1000 रुपये देने की बात कही है, जो एक छलावा है.
महिलाओं और बहनों के साथ छलावा
शिवराज सिंह चौहान ने देश की तमाम बहनों को भैया दूज की बधाई दी. उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस और जेएएम की सरकार ने झारखंड की महिलाओं और बहनों के साथ छलावा किया है. झारखंड में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी. आगामी 4 नवंबर को उनका प्रदेश में आगमन हो रहा है और उनकी दो चुनावी जनसभाएं प्रस्तावित हैं. तीन नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह की ओर से भाजपा का संकल्प पत्र जारी होगा. उनकी कल तीन जनसभाएं भी होनी हैं. वहीं, तमाम बड़े नेता चुनावी प्रचार के लिए राज्य का दौरा करने वाले हैं.
लूट और भ्रष्टाचार का कीर्तिमान कायम
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड को पिछले पांच साल में ढाई लाख करोड़ रुपये दिए, लेकिन यहां की सरकार ने इस राशि का उपयोग करने की बजाय लूट और भ्रष्टाचार का कीर्तिमान कायम कर दिया. केंद्र की सरकार विकास की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखकर राज्य को लगातार फंड दे रही है, लेकिन झारखंड की सरकार राशि खर्च करने की बजाय लूट-भ्रष्टाचार की योजनाएं बनाने में व्यस्त रही. हेमंत सोरेन बताएं कि केंद्र से मिली राशि क्यों खर्च नहीं की?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.