भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट.
सोमवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. जहां, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक गिर गया वहीं, दोपहर तक बाजार 1300 से भी ज्यादा अंक गिर गया. निफ्टी चार महीने के निचले स्तर पर आ गया. निफ्टी के सारे सेक्टर लाल निशान पर पूरे दिन कारोबार कर रहे थे.
1300 से ज्यादा अंक फिसला
बीएसई का सेंसेक्स दोपहर करीब 12 बजे 1317 अंक या 1.65 प्रतिशत गिरकर पर 1317 पर पहुंच गया. वहीं, दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी इस दौरान 441.80 अंक या 1.82 प्रतिशत गिरकर पर 23,862.55 पर कारोबार कर रहा था.
ये रहे टॉप लूजर्स
सेंसेक्स पैक में एम एंड एंड और टेक महिंद्रा को छोड़कर सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे. सन फार्मा, रिलायंस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और टाटा स्टील टॉप लूजर्स बने हुए हैं.
निफ्टी के ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, प्राइवेट बैंक, इंफ्रा और कमोडिटीज सेक्टर में बिकवाली हो रही है. सबसे ज्यादा बिकवाली एनर्जी और रियल्टी सेक्टर में देखी गई.
दोपहर के कारोबार में निफ्टी बैंक 575.95 अंक या 1.11 प्रतिशत की भारी गिरावट के बाद 51,097.95 पर आ गया. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 824.85 अंक या 1.46 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के बाद 55,671.20 पर आ गया. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 410.75 अंक या 2.19 प्रतिशत गिरने के बाद 18,384 पर आ गया.
यह भी पढ़ें- आपको पता है दिवाली से पहले भारतीयों ने सिर्फ तीन महीनों में कितना सोना खरीदा? सुनकर उड़ जाएंगे होश…
बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है. बीएसई पर 1062 शेयर हरे तो 2856 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. 131 शेयर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाजार के जानकारों की मानें तो अगले कुछ दिन वैश्विक स्तर पर बाजार का ध्यान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर रहेगा और चुनाव परिणाम को लेकर कुछ समय के लिए अस्थिरता बनी रह सकती है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.