श्री कल्कि धाम में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय
Shri Kalki Dham Sambhal: इस युग के अंतिम चरण में भगवान ‘कल्कि’ नाम से मनुष्यावतार धारण करेंगे, ऐसा सनातन धर्म के ग्रंथों में उल्लेख है. विद्वानों के अनुसार, ‘कल्कि’ अवतार उत्तर प्रदेश के सम्भल जनपद में होगा, इसलिए वहां श्री कल्कि धाम विकसित किया जा रहा है.
श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं, उन्हीं की देख-रेख में भगवान ‘कल्कि’ का मंदिर बनेगा. इसी महीने की शुरूआत में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने श्री कल्कि धाम 108 कुण्डीय शिलादान महायज्ञ कराया था. तब देशभर के साधु-संत एवं कई गणमान्य हस्तियां वहां पहुंची थीं.
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने श्री कल्कि धाम में हुए महायज्ञ में आहुतियां दी थीं. उन्हें श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आमंत्रित किया था. वहां दोनों ने एक साथ कई अनुष्ठानों में हिस्सा लिया था.
भक्ति, संस्कृति, आध्यात्मिकता की त्रिवेणी का संगम “श्री कल्कि महोत्सव”
पूज्य संत वृंदों के साथ "शिला पथ” का सम्मोहक दृश्य….
“शिला दान” के साथ पूजित शिलाओं को साष्टांग दंडवत करते हुए @BhaaratExpress के CMD @UpendrraRai जी…#ShriKalkiMahotsav #KalkiMahotsav #KalkiDham pic.twitter.com/OZB0htXxND
— Office Of Acharya Pramod Krishnam (@OfficeOfAPK) November 20, 2024
कल्कि धाम में 2 नवंबर को हुए महायज्ञ के शिलादान कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें और वीडियो अब जारी की गई हैं. श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के अनुसार, वे जो मंदिर निर्माण करा रहे हैं, वो भगवान ‘कल्कि’ का विश्व में पहला मंदिर है. और, यह ऐसा भी पहला मंदिर है, जो भगवान के अवतार धारण करने से लाखों वर्ष पूर्व ही बनकर तैयार हो जाएगा.
श्री कल्कि धाम में चल रहे कल्कि महोत्सव में आज उपस्थिति रही, जहां सनातन और संस्कृति के परिवेश में मानव कल्याण के सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य पर अपने विचार रखे।@AcharyaPramodk #कल्किधाम #कल्किमहोत्सव #KalkiMahotsav pic.twitter.com/ooak44GLyV
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) November 9, 2024
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेन्द्र राय ने भगवान ‘कल्कि’ के मंदिर निर्माण के बारे में बताया कि वर्ष 2030 तक ऐसा मंदिर बनकर तैयार होगा, जो अपने आप में इतिहास को आकर्षित करेगा. उन्होंने श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के योगदान की प्रशंसा भी की. उन्होंने शिलादान कार्यक्रम के दौरान कहा था, “भगवान ‘कल्कि’ के मंदिर के बनने की जो बातें इतिहास में लिखी जाएंगी, उसमें महाराज (आचार्य प्रमोद कृष्णम) जी का संघर्ष भी लिखा जाएगा, तो संघर्ष गाथा में यह भी लिखा जाएगा कि कैसे एक संत को थाना, कचहरी, पुलिस, लोअर कोर्ट, हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक धर्म-कर्म के काम के लिए संघर्ष करना पड़ता है.”
दरअसल, श्री कल्कि धाम विकसित करने के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम को कई वर्षों तक विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ा. आचार्य कहते हैं कि इसके लिए हमने 18 वर्ष पूर्व संकल्प लिया था, कि जहां भगवान आए वह धरा धाम बन गई. भगवान अब जहां आएंगे, वहां भी उसके आने से पहले धाम स्थापित होना चाहिए.” उनके आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल की शुरुआत में सम्भल जनपद पहुंचे थे और उन्होंने कल्कि धाम का शिलान्यास किया था.
सम्भल की पावन धरा पर ” शिला दान” करते श्रद्धालुओं का महासागर और श्री कल्कि महोत्सव के अद्भुत और अविस्मरणीय पल…..@DrKumarVishwas @AvdheshanandG #ShriKalkiDham #KalkiDham #ShriKalkiMahotsav #KalkiMahotsav pic.twitter.com/8UgV5FHSVE
— Office Of Acharya Pramod Krishnam (@OfficeOfAPK) November 19, 2024
श्री कल्कि धाम में आयोजित हुए 108 कुंडीय महायज्ञ की तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम के आमंत्रण पर विगत 2 नवंबर को भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय कल्कि धाम के शिलादान कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने वहां कल्कि धाम निर्माण-कार्य के लिए शिला-दान किया.
§§§ आयोजन की झलकियां §§§
यह भी पढ़िए: श्री कल्कि महोत्सव के पहले दिन 108 कुण्डीय शिलादान महायज्ञ का शुभारंभ, ऐसे उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.