BGT Perth Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने केवल 150 ही रन बनाए. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो एक बार फिर जारी रहा और पदार्पण करने वाले नीतीश रेड्डी 41 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे.
नीतीश रेड्डी ने अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए ढहती हुई भारतीय पारी को तीन अंकों तक पहुंचाने में केंद्रीय भूमिका निभाई और 59 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 41 रन बनाए. रेड्डी नंबर 8 पर या उससे नीचे के क्रम पर खेलकर भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर करने वाले 9वें बल्लेबाज हैं.
That’s Stumps on what was an engrossing Day 1 of the 1st #AUSvIND Test!
7⃣ wickets in the Final Session for #TeamIndia! 👌👌
4⃣ wickets for Captain Jasprit Bumrah
2⃣ wickets for Mohammed Siraj
1⃣ wicket for debutant Harshit RanaScorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/1Mbb6F6B2c
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
रेड्डी के अलावा ऋषभ पंत दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने 78 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 26 रन बनाए. बाकी बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया और भारतीय क्रिकेट टीम 150 रनों पर ही ढेर हो गई. यह 9वीं बार है जब भारतीय टीम विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज के पहले दिन ऑल-आउट हुई है. हालांकि इस बार भारत ने इन 9 मौकों पर सबसे कम ओवर (49.4) खेले हैं.
गेंदबाजों ने किया जबरदस्त पलटवार
भारत के लिए राहत की बात कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों का पलटवार है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करते हुए उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा को भी 1-1 विकेट मिला है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 39 रनों के स्कोर पर गिर चुके थे.
ये भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन टीम से जुड़ेंगे रोहित शर्मा: रिपोर्ट
BGT में खेले जाएंगे पांच मैच
उल्लेखनीय है कि इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इससे पहले भारत ने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारूओं को उनकी ही धरती पर 2-1 से हराने में कामयाबी हासिल की थी. हालांकि इस बार भारत अपने टॉप खिलाड़ियो की गैरमौजूदगी या उनकी खराब फॉर्म से जूझ रहा है. रोहित शर्मा निजी कारणों से बाहर हैं, विराट कोहली की फॉर्म बहुत अच्छी नहीं है और मोहम्मद शमी की वापसी भी समय से नहीं हो पाई है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.