Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने दूसरी बार सत्ता में वापसी की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने विधानसभा की 81 में से 57 सीटों पर बढ़त हासिल कर स्पष्ट बहुमत दर्ज किया. यह जीत उनके राजनीतिक करियर की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. जीत के बाद हेमंत सोरेन ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) और अपनी टीम को दिया. उन्होंने कहा, “हमने पहले ही अपना होमवर्क कर लिया था और जमीन पर जाकर काम किया. यह एक बेहतरीन टीमवर्क (Team Work) का नतीजा है.”
हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में, जब वे जेल में थे, कल्पना सोरेन ने ‘One Man Army’ के रूप में काम किया था. इस बार उनकी साझा मेहनत ने गठबंधन को जीत दिलाई.
बीजेपी के अभियान पर साधा निशाना
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, “नेता और मतदाता का रिश्ता शिक्षक और छात्र जैसा होना चाहिए. हमें मतदाताओं की आवश्यकताओं को समझने और उनका समाधान देने की आवश्यकता थी.”
पिछले पांच वर्षों का प्रभाव
हेमंत सोरेन ने जोर देकर कहा कि पिछले पांच सालों में उन्होंने जनता के साथ घनिष्ठ रिश्ता बनाया. उन्होंने कहा, “हमने लोगों के सवालों का जवाब दिया और बीजेपी की गलतियों को उजागर किया. साथ ही, हमारी प्राथमिकताओं को जनता के सामने रखा.”
जीत का दबाव और चुनौतियां
जब उनसे पूछा गया कि इस चुनाव में जीत हासिल करने का दबाव कैसा था, तो उन्होंने कहा, “दबाव बहुत अधिक था. यह चुनाव बेहद कठिन था. ऐसा चुनाव मैंने पहले कभी नहीं देखा.” हेमंत सोरेन की यह जीत झारखंड की राजनीति में उनकी मजबूत स्थिति को और पुख्ता करती है. उनके नेतृत्व में गठबंधन ने यह दिखाया कि जनता के मुद्दों को ध्यान में रखकर, जमीन पर काम करके बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.