लखनऊ: ट्विटर वॉर के बाद अखिलेश यादव का फैसला- सपा की सोशल मीडिया टीम में होगा बदलाव – समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम में बदलाव की संभावना है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि ट्विटर वार के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया में बदलाव का फैसला लिया है। अभी तक टि्वटर मीडिया का काम मनीष जगन अग्रवाल देख रहे थे। उन्हें ट्विटर पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि मनीष की रिहाई हो गई है। फिर भी सपा अध्यक्ष ने अब यह जिम्मेदारी किसी अन्य व्यक्ति को देने की बात कही है। नया टि्वटर मीडिया हैंडल संचालक कौन होगा अभी उसके नाम की घोषणा नहीं की गई है।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.