Bharat Express

भारतीय बाजार में पहुंच बढ़ाएगी फ्रांसिसी कंपनी Saint-Gobain, कहा- 10 साल में 3 गुना बढ़ेगा हमारा कारोबार

Saint-Gobain In India: फ्रांसिसी सतत निर्माण कंपनी सेंट-गोबेन (Saint-Gobain) की भारत की ओर बढ़ती दिलचस्पी ये जाहिर करती है कि दुनिया में देश की साख बढ़ रही है. यह कंपनी भारत में अपना कारोबार बढ़ाने पर जोर दे रही है.

Saint-Gobain In India

Saint-Gobain In India: फ्रांस के बैनर तले दुनियाभर में सतत निर्माण (लाइट एंड सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन) कार्य करने वाली कंपनी सेंट-गोबेन (Saint-Gobain) ने भारतीय बाजार में अगले दशक में तीन गुना वृद्धि का लक्ष्य रखा है.

कंपनी की मानें तो भारत में 2035 तक उसका कारोबार 14,200 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. कंपनी का उद्देश्य स्थानीय उत्पादन, विविध नेतृत्व और कांच, जिप्सम, ऐब्रसिव्स और निर्माण रसायनों में अपनी व्यापक संचालन क्षमता को बढ़ावा देकर इस वृद्धि को हासिल करना है.

सेंट-गोबेन इंडिया से जुड़ी एक रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष के अंत में 14,200 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगा रही है और 2035 तक इसे लगभग 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना बना रही है.

कंपनी के सीईओ B Santhanam ने बताया, “अगर भारत अगले दो दशकों में 7% वार्षिक दर से वृद्धि करता है, तो हम 2035 तक 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकते हैं.”

  • भारत एक्सप्रेस


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read