Mohammed Siraj (Source- IANS)
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया में है. जहां दोनों देशों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने 295 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. वहीं 6 दिसंबर (शुक्रवार) से दोनों देशों के बीच एडिलेट में पिंक बॉल डे-नाइट मैच की शुरुआत हो गई है. पहले दिन भारत ने पहली पारी में 180 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 86 रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
Mohd Siraj bowls the fastest ball in cricket history. Look at speed gun! 🤯#INDvsAUS #AUSvIND #CricketTwitter
— Himanshu (@himanshux_) December 6, 2024
ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गये. जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने सफलता हासिल की. इसके अलावा कोई भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. हालांकि, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज उस समय चर्चा में आ गए, जब ब्रॉडकास्टर ने उनकी गेंदबाजी की स्पीड के बारे में एक गलती की. जब वह पारी के 25वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे, तो ब्रॉडकास्टर ने उनकी एक गेंद की स्पीट 181.6 किलोमीटर प्रतिघंटा दिखा दिया, जो कि एक बड़ी चूक थी.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test: मिशेल स्टार्क ने झटके 6 विकेट, भारत को 180 रन पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया 86/1
सिराज बने वर्ल्ड के सबसे तेज गेंदबाज!
दरअसल, यह स्पीड ग्राफिक में एक गलती थी. क्रिकेट इतिहास में अब तक सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम पर दर्ज है. अख्तर ने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद फेंकी थी. आज तक यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सका है. हालांकि, ब्रॉडकास्टर की गलती के कारण यह अफवाह फैल गई कि सिराज अब दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, लेकिन यह पूरी तरह से गलत था. मोहम्मद सिराज ने पहले दिन कुल 10 ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 29 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. इस दौरान सिराज ने तीन ओवर मेडन भी डाली.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.