Bharat Express

गजब है LIC की ये योजना, सिर्फ एक बार लगाएं पैसा, जिंदगी भर मिलेगी इतने रुपये की पेंशन, बस करना होगा ये काम

LIC Scheme: LIC की यह योजना आपको रिटारयमेंट के बाद हर महीने 12000 रुपये की पेंशन दे सकती है. इसे कुछ आसान तरीके से समझ सकते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आप कैसे 12000 रुपये की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.

LIC Pension Plan

LIC Pension Plan

LIC Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास बच्चों से लेकर बूढ़े नागरिकों तक के लिए स्कीम्स होती है. अधीकतर लोग रिटायरमेंट के बाद अपना पैसा सुरक्षित रखने के लिए एलआईसी में निवेश करते हैं. इससे पैसे डूबने का कोई खतरा नहीं रहता है. एक निश्चित समय के बाद निवेश करने से दोगुना पैसा निवेशकों को मिलता है.

ऐसे में लोग एलआईसी में ही निवेश करना पसंद करते हैं. यदि आप पेंशन स्कीम की तलाश कर रहे हैं तो एलआईसी की ये योजना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. इसमें रिस्क भी नहीं होगा और आपको हर महीने रेगुलर इनकम के तहत पेंशन का लाभ मिलता रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस योजना के बारे में.

LIC सरल पेंशन योजना

हम बात कर रहे हैं LIC की सरल पेंशन योजना की इस योजना के तहत आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन की गारंटी है. इसमें एक बार निवेश करने पर जिंगदीभर पेंशन मिलता है. LIC सरल पेंशन स्कीम रिटारयमेंट प्लान के लिए बहुत फेमस है. इस योजना में आर हर महीने 12000 रुपये की पेंशन का फायदा उठा सकते हैं. यदि कोई प्राइवेट और सरकारी नौकरी करता है तो LIC सरल पेंशन प्लान में निवेश कर पेंशन पा सकता है.


क्या है LIC सरल पेंशन योजना की खासियत?

LIC सरल पेंशन योजना के खासियत की बात करें तो इस योजना में 40 साल से कम उम्र का व्यक्ति इन्वेस्टमेंट कर सकता है. वहीं निवेश की अधिकतम सीमा 80 साल है. LIC सरल पेंशन योजना के तहत मंथल 1000 रुपये, तिमाही के तहते 3000 हजार रुपये, और सालाना आधार पर 12000 रुपये की एन्युटी को खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर से अगर अयोध्या राम मंदिर का करना चाहते हैं दर्शन तो इतने रुपये होगा किराया, जानें पूरी डिटेल

कैसे पा सकते हैं 12000 रुपये की पेंशन?

अगर आप LIC सरल पेंशन योजना के तहत 12000 रुपये की पेंशन पाने चाहते हैं तो इस योजना में मैक्सिम निवेश की कोई सीमा नहीं है आप जितना चाहे उतना इस योजना के तहत निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी प्लान के तहत कोई भी नागरिक एक बार प्रीमियम भुगतान करके सलाना, तिमाही और मासिक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. एलआईसी कैलकुलेशन के हिसाब से अगर कोई 44 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये का एन्युटी ले रहा है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी.

योजना के तहत ले सकते हैं लोन

LIC के इस प्लान को आप www.licindia.in पर जाकर खरीद सकते हैं पॉलिसी को 6 महीने के बाद सरेंडर भी कर सकते हैं. साथ ही स्कीम के तहत आप लोन भी ले सकते हैं. हांलाकि यह निवेश के आधार पर निर्भर करता है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read