Bharat Express

Mumbai: कुर्ला में BEST की बस ने 30 लोगों को कुचला, अब तक 6 घायलों ने तोड़ा दम, दो दर्जन अस्पताल में भर्ती

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग के जनसंपर्क अधिकारी सुदास सावंत ने घटना की पुष्टि की.

Mumbai Bus Accident

कुर्ला में बस ने 30 लोगों को रौंदा.

Mumbai Bus Accident: मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात भीषण सड़क हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोग घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हादसा कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे हुआ. ‘बेस्ट’ की एक अनियंत्रित बस ने कई वाहनों के टक्कर मार दी.

हादसे में 6 लोगों की मौत

नजदीकी भाभा अस्पताल की स्टाफ नर्स ने बताया कि 20 लोगों को वहां लाया गया था जिनमें 3 लोगों को तुरंत मृत घोषित कर दिया गया था, जबकि 3 घायलों ने देर रात दम तोड़ दिया. अन्य घायलों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

यह भी पढ़ें- अवैध कब्जे के मामले में Waqf Board ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, केंद्र सरकार के आंकड़े जानकर उड़ जाएंगे होश

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. कुछ घायलों को ऑटो में भी अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर यातायात बाधित हो गया.

जांच में जुटे अधिकारी

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग के जनसंपर्क अधिकारी सुदास सावंत ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने एक कहा, कृपया ध्यान दें कि बस कंट्रोल रूम द्वारा दुर्घटना का पूरा विवरण एकत्र किया जा रहा है और उपलब्ध होने पर सूचित किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read