उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) प्रदेशवासियों के सेवा में लगातार समर्पित रहते हैं. वह लोगों की जरूरतों और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. देहरादून में मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री धामी देर शाम अचानक आईएसबीटी (ISBT) और आसपास की बस्तियों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए.
रैन बसेरा का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर और आईएसबीटी स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सीएम ने जरूरत मंदों को कंबल भी वितरित किए.
देर शाम ISBT, देहरादून और आसपास की मलिन बस्तियों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर और आईएसबीटी स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को निर्देश दिए… pic.twitter.com/c4mlGX3Fw3
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 10, 2024
जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को सीएम का निर्देश
सीएम धामी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रभावी इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं. इसके अलावा, ग्रामीण अंचलों और शहर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र चुनाव में VVPAT की गिनती में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई: चुनाव आयोग
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.