Bharat Express

क्रिकेट के मैदान पर भी चमके सांसद: अनुराग ठाकुर और चंद्रशेखर आजाद की ताबड़तोड़ पारी से लोकसभा XI ने राज्यसभा XI को दी पटखनी

लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के बीच 15 दिसंबर को टी20 क्रिकेट मैच हुआ, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष एकादश ने राज्यसभा अध्यक्ष एकादश को 73 रनों से हराया. इस मैच का उद्देश्य टीबी के खिलाफ जागरूकता फैलाना था.

MP Cricket

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रविवार (15 दिसंबर) को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी ताकत आजमाई. यह मैच नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसका उद्देश्य टीबी (तपेदिक) के खिलाफ जागरूकता फैलाना था. टी20 फॉर्मेट में खेला गया यह मुकाबला लोकसभा अध्यक्ष एकादश और राज्यसभा सभापति एकादश के बीच था. दोनों टीमों के खिलाड़ी किट पहनकर मैदान पर उतरे थे, और उनकी जर्सी पर ‘टीबी हारेगा, भारत जीतेगा’ का संदेश लिखा था.

सांसदों के बीच शानदार क्रिकेट

लोकसभा अध्यक्ष एकादश की कप्तानी अनुराग ठाकुर ने की, जबकि राज्यसभा सभापति एकादश का नेतृत्व किरेन रिजिजू ने किया. लोकसभा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रनों का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया. इस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्दी ही उसके दो बल्लेबाज आउट हो गए, लेकिन फिर कप्तान अनुराग ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 111 रन बनाए. चंद्रशेखर आजाद ने भी 23 गेंदों में 54 रन बनाकर उनका साथ दिया. हालांकि, बाद में टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके और टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए.

राज्यसभा इलेवन को दी मात

राज्यसभा एकादश ने 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही बड़े झटके खाए. कप्तान किरेन रिजिजू केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 42 गेंदों में 74 रन बनाकर पारी को संभाला, लेकिन उन्हें आउट होने के बाद टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके. अंत में राज्यसभा एकादश 20 ओवर में 178 रन ही बना पाई और लोकसभा एकादश के हाथों 73 रन से हार गई. इस मैच में लोकसभा अध्यक्ष एकादश की शानदार जीत रही और मैच का उद्देश्य टीबी के खिलाफ जागरूकता फैलाना था.


ये भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test: बारिश की भेंट चढ़ा गाबा टेस्ट का पहला दिन, 80 गेंदों का ही हो सका खेल


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लोकसभा अध्यक्ष XI: अनुराग सिंह ठाकुर (कप्तान), गुरुमीत सिंह मीत हेयर, मनोज तिवारी, दीपेंद्र सिंह हुडा, के. राम मोहन नायडू, तेजस्वी सूर्या, राजीव प्रताप रूडी, चन्द्रशेखर रावण, लावू श्रीकृष्ण देवरायलु , दुष्यन्त सिंह, अरुण गोविल, मुरलीधर मोहोल, राजेश वर्मा, ओमप्रकाश राजे निंबालकर, देवेश शाक्य, पुष्पेंद्र सरोज, सागर ईश्वर खंडारे, निशिकांत दुबे, अप्पाला नायडू कालीसेट्टी.

राज्यसभा सभापति XI: किरेन रिजिजू (कप्तान), कमलेश पासवान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, राघव चड्ढा, डेरेक ओ ब्रायन, नीरज डांगी, सीएम रमेश, सौमित्र खान, के. सुधाकर, अनिल कुमार यादव, विजय कुमार दुबे, सुरेंद्र सिंह नागर, नीरज शेखर, अशोक मित्तल, अमरपाल मौर्य, दुरई वाइको, तोखन साहू, रवि किशन.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read