प्रतीकात्मक चित्र- AI जनरेटेड
Year Ender 2024 Sports: वर्ष 2024 भारतीय खेल जगत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा साल साबित हुआ. इस साल खेल का हर कोना उपलब्धियों की रोशनी से जगमगा उठा. 13 साल बाद भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत हासिल की. पैरालंपिक खेलों में भारत ने इतिहास रचते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया. महिला हॉकी टीम ने अपना दबदबा दिखाते हुए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. वहीं, 18 साल के डोमराजू गुकेश ने शतरंज की दुनिया में नया अध्याय लिख दिया.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 7 रनों से फाइनल जीता. यह खिताब भारत का दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब है. इस जीत के साथ ही भारत ने 11 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी और 13 साल बाद वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन
पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने कई यादगार पल दिए.
- मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए शूटिंग में भारत के लिए पहला कांस्य पदक जीता. उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ 10
- मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम में एक और कांस्य जीता.
- स्वप्निल कुशाले ने शूटिंग में भारत का तीसरा पदक दिलाया. यह ओलंपिक में शूटिंग में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.
- नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के सबसे सफल व्यक्तिगत एथलीट बने.
- अमन सेहरावत ने कुश्ती में कांस्य जीतकर सबसे युवा भारतीय ओलंपिक पदक विजेता बनने का गौरव हासिल किया.
- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता, जो टोक्यो 2020 के प्रदर्शन की बराबरी थी.
हालांकि, भारत को छह बार चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. इसमें लक्ष्य सेन, मीराबाई चानू और मनु भाकर जैसी दिग्गज शामिल हैं.
पैरालंपिक खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
पेरिस 2024 पैरालंपिक भारत के लिए ऐतिहासिक रहे. भारत ने कुल 29 पदक जीते, जो टोक्यो पैरालंपिक से 10 ज्यादा हैं.
- अवनी लेखरा ने दो स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.
- सुमित अंतिल ने भाला फेंक में नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए अपना खिताब बरकरार रखा.
- धर्मबीर और पर्णव सूरमा ने एथलेटिक्स में 1 और 2 फिनिश कर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया.
- मरीअप्पन थंगावेलु लगातार तीन पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.
- प्रीति पाल ट्रैक इवेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने का गौरव हासिल किया.
- तीरंदाजी में शीतल देवी भारत की सबसे युवा पैरालंपिक पदक विजेता बनीं.
- हरविंदर सिंह ने भारत को तीरंदाजी में पहला पैरालंपिक स्वर्ण दिलाया.
शतरंज में गुकेश ने रचा इतिहास
18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डोमराजू गुकेश ने सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने सिंगापुर में आयोजित चैंपियनशिप के अंतिम राउंड में चीन के डिंग लिरेन को हराया. इस जीत के साथ उन्होंने 1985 में गैरी कास्परोव के 22 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
🇮🇳 Gukesh D is the 18th WORLD CHAMPION! 👏 🏆#DingGukesh pic.twitter.com/Cq9kEnKLzZ
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 12, 2024
महिला हॉकी की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीत
2024 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर भारत ने तीसरी बार यह खिताब जीता. इस जीत के साथ भारतीय टीम दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम बन गई.
वर्ष 2024 में भारतीय खेलों को नई ऊंचाइयां मिली. यह साल भारतीय खेलों में कई यादगार लम्हों का गवाह बना. इन ऐतिहासिक उपलब्धियों ने न केवल खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.