कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो.
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘टैरिफ धमकी’ के बाद कनाडा की संघीय सरकार ने सीमा सुरक्षा और इमिग्रेशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है.
25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही
हाल ही में ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह जनवरी में अपने पदभार ग्रहण करने के पहले दिन ही ऐसे आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके तहत मेक्सिको और कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि टैरिफ तब तक लागू रहेगा जब तक कि वे अपने देशों से अमेरिका में अवैध अप्रवासियों और ड्रग्स, खास तौर से फेंटानाइल के प्रवाह को न रोक दें.
पब्लिक सेफ्टी कनाडा के बयान के मुताबिक, नई योजना में जो प्रमुख बातें है, उनमें – फेंटेनाइल तस्करी का पता लगाना और उसे बाधित करना, परिचालन समन्वय, सूचना साझाकरण को बढ़ाना शामिल हैं. सोमवार के आर्थिक वक्तव्य में, संघीय सरकार ने अमेरिका-कनाडा सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए छह वर्षों में 1.3 बिलियन कनाडाई डॉलर (907 मिलियन अमेरिकी डॉलर) निर्धारित किए.
नए वित्त मंत्री की हुई नियुक्ति
इससे पहले कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री लेब्लांक को सोमवार को देश का नया वित्त मंत्री नियुक्त किया गया. शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता कनाडाई लोगों के लिए मंहगाई को कम करना और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ रिश्तों को मजबूत करना होगी.
क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया था इस्तीफा
लेब्लांक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के निजी मित्र हैं. 57 वर्षीय न्यू ब्रंसविक सांसद, पूर्व गवर्नर-जनरल रोमियो लेब्लांक के बेटे हैं. ट्रूडो को उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के पद छोड़ने के बाद इस्तीफे की मांग का सामना करना पड़ रहा है. सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के एक तिहाई सांसदों ने कनाडा में नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है, जिससे देश में राजनीतिक संकट और गहरा गया है.
यह भी पढ़ें- कनाडा में डिप्टी पीएम के पद छोड़ने से गहराया राजनीतिक संकट, प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस्तीफे की मांग
फ्रीलैंड ने कनाडा के वित्त मंत्री के पद से भी इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे से ट्रूडो के खिलाफ उनके मंत्रिमंडल में पहली बार खुले तौर पर असहमति जताई गई है, जिससे सत्ता पर उनकी पकड़ को खतरा पैदा हो गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.