Bharat Express

2024 में यूपी का शीर्ष पर्यटन स्थल बना Ayodhya, ताजमहल को पीछे छोड़ा

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने राज्य के उल्लेखनीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि पिछले साल उत्तर प्रदेश में 48 करोड़ पर्यटक आए थे, जो इस साल सिर्फ 9 महीनों में ही लगभग पूरा हो गया है.

अयोध्या स्थित राम मंदिर और आगरा स्थित ताजमहल. (फाइल फोटो: IANS)

उत्तर प्रदेश ने जनवरी से सितंबर 2024 के बीच 47 करोड़ 61 लाख पर्यटकों को आकर्षित करके पर्यटन के नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. समाचार वेबसाइट मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस उछाल में सबसे आगे देश का आध्यात्मिक हृदय अयोध्या है, जो आगरा के ताजमहल को पीछे छोड़ते हुए राज्य का सबसे अधिक दौरा किया जाने वाला गंतव्य बन गया है.

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने बताया कि इस अवधि के दौरान अयोध्या में 13 करोड़ 55 लाख घरेलू पर्यटक और 3,153 अंतरराष्ट्रीय आगंतुक आए. राम मंदिर का उद्घाटन काफी हद तक इस उछाल के पीछे प्रेरक शक्ति रहा है. इसकी तुलना में आगरा में 12 करोड़ 51 लाख आगंतुक आए, जिनमें 11 करोड़ 59 लाख घरेलू यात्री और 9,24,000 अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक शामिल हैं.

धार्मिक पर्यटन की बढ़ती लोकप्रियता

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने राज्य के उल्लेखनीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, ‘पिछले साल उत्तर प्रदेश में 48 करोड़ पर्यटक आए थे, जो इस साल सिर्फ 9 महीनों में ही लगभग पूरा हो गया है.’ उद्योग विशेषज्ञ इस उछाल का श्रेय धार्मिक पर्यटन की बढ़ती लोकप्रियता को देते हैं. लखनऊ स्थित वरिष्ठ ट्रैवल प्लानर मोहन शर्मा ने अयोध्या को ‘भारत में आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र’ बताया और धार्मिक पर्यटन के लिए बुकिंग में 70 प्रतिशत की वृद्धि देखी.

अन्य जगहों पर कितने पर्यटक आए

अन्य आध्यात्मिक स्थलों में भी पर्याप्त वृद्धि देखी गई है. वाराणसी में 62 करोड़ घरेलू आगंतुक और 1,84,000 अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आए, जबकि भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में 68 करोड़ आगंतुक आए, जिनमें 87,229 विदेशी शामिल थे. कुंभ मेले के लिए प्रसिद्ध प्रयागराज में 48 मिलियन पर्यटक आए और यहां तक कि मिर्जापुर में भी 11 करोड़ 80 लाख पर्यटक आए.

कुशीनगर में केंद्रित राज्य के बौद्ध सर्किट में भी आगंतुकों की संख्या में वृद्धि देखी गई, जिसमें 16 लाख 20 हजार आगंतुक आए, जिनमें 1,53,000 अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक शामिल थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read