Bharat Express

Delhi: सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

rained in Delhi-NCR

दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली है. सोमवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी होने के साथ ही ठंड में बढ़ गई है. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिनभर बादल बने रहेंगे और रात के तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.

तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग ने बताया कि 24 और 25 दिसंबर को दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इन दिनों का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 26 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 27-28 दिसंबर को गरज के साथ बारिश हो सकती है.

बर्फबारी का अंदेशा

राजस्थान में 26 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आ सकता है. 27 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 23 से 26 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में 23 दिसंबर को घने कोहरे का अलर्ट है और पंजाब, हरियाणा में भी शीतलहर का खतरा है.

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 को दिव्य एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित, किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी पूरी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी जिलों में तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शनिवार को ताबो में माइनस 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read