भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की नई दिल्ली में बैठक
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने आज नई दिल्ली में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन से मुलाकात की. सुलिवन एक वरिष्ठ अमेरिकी सरकारी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे पर आए.
iCET के तहत उभरती तकनीकों पर सहयोग
दोनों देशों के बीच यह उच्चस्तरीय संवाद नियमित रूप से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक एजेंडे पर विस्तृत चर्चा के माध्यम से होता रहा है. मई 2022 में टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा “भारत-अमेरिका उभरती और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी पहल (iCET)” की शुरुआत के बाद, दोनों देशों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर, टेलीकम्युनिकेशन, रक्षा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में ठोस प्रगति की है.
रक्षा, साइबर, समुद्री सुरक्षा पर चर्चा
इस बैठक में दोनों देशों ने रक्षा, साइबर सुरक्षा और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में चल रही प्रगति की समीक्षा की.
मिसाइल निर्यात नीति में बदलाव
अमेरिकी NSA जेक सुलिवन ने भारत को अमेरिका की मिसाइल निर्यात नियंत्रण नीति (MTCR) में किए गए बदलावों के बारे में जानकारी दी, जो भारत के साथ वाणिज्यिक अंतरिक्ष सहयोग को बढ़ावा देगा. उन्होंने भारत-अमेरिका के रणनीतिक साझेदारी और शांतिपूर्ण परमाणु सहयोग को और मजबूत करने के लिए भारतीय परमाणु संस्थानों को प्रतिबंध सूची से हटाने के अमेरिकी प्रयासों की घोषणा की. यह पहल नागरिक परमाणु सहयोग और स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करेगी.
यह बैठक भारत और अमेरिका के बीच गहरे रणनीतिक सहयोग को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह भी पढ़िए: भारत आए अमेरिकी NSA जेक सुलिवन की PM मोदी से मुलाकात, दोनों देशों में परमाणु समझौते और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.