Bharat Express

‘देखो! इसके दांत कितने पक्के हैं..ये गुटखा भी नहीं खाता होगा’, MP में खोपड़ी से खेल रहे थे लड़के, जानें फिर क्या हुआ

मध्य प्रदेश के रीवा में शरारती युवकों ने नरकंकाल की खोपड़ी से खिलवाड़ किया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कंकाल जब्त किया और फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा.

youths-tampered-with-the-skull

खोपड़ी का कंकाल. प्रतीकात्मक तस्वीर

Civil Line Police Station Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कुछ शरारती युवकों ने नरकंकाल की खोपड़ी से खिलवाड़ किया. यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बांसघाट मोहल्ले की है, जहां एक नाले में नरकंकाल की खोपड़ी मिली थी. युवकों ने इसे हाथ में उठाकर फोटो खिंचवाए और दांतों का परीक्षण किया.

कुछ युवक तो कंकाल के जबड़े को खोलकर उसकी मजबूती का आकलन कर रहे थे. उनके अनुसार, कंकाल के दांत मजबूत थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि व्यक्ति ने गुटखा नहीं खाया होगा.

युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे मामला तूल पकड़ गया. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, एएसपी विवेक कुमार लाल ने मौके पर पहुंचकर कंकाल के अवशेष जब्त किए.

boys Play with Skull in Rewa

वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई

एएसपी विवेक कुमार लाल ने बताया कि कंकाल की खोपड़ी और कुछ अन्य हिस्से बरामद हुए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह नरकंकाल किसका है. पुलिस ने कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है, ताकि उसकी पहचान की जा सके.

पुलिस का मानना है कि यह नरकंकाल किसी वयस्क व्यक्ति का हो सकता है, लेकिन जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. एएसपी का कहना था कि शव के अवशेषों के साथ इस तरह की शरारत करना एक अपराध है.

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा युवकों की पहचान की जा रही है जो इस शर्मनाक घटना में शामिल थे. उनकी पहचान के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read