Bharat Express

अब Aadhaar Card से जुड़ा हर काम होगा पहले से आसान, ये नई सर्विस घर बैठे देगी हर सवाल का चुटकियों में जवाब, जानें कैसे

आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI की ओर से आधार कार्ड में बदलाव के लिए वेबसाइट, ऐप और आधार सेंटर्स खोले गए हैं. जिसके जरिए आप आधार संबंधी काम करा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कैसे.

UIDAI ने लॉन्च किया नया चैटबॉट

UIDAI ने लॉन्च किया नया चैटबॉट

Aadhaar AI System: जिस तरह से एक के बाद एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से जुड़े टूल या सर्विस अलग-अलग प्लेयटफॉर्म पर लॉन्च हो रहे हैं उस हिसाब से लगता है कि ये साल AI का रहने वाला है. यह ताजा अपडेट आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है. दरअसल, आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने हाल ही में AI चैटबॉट Aadhaar Mitra की शुरुआत की है जो आधार यूजर्स के कई काम आसान कर देता है. यह आधार मित्र कई सुविधाएं देगा जिससे आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी और आपका काम हो जाएगा. चलिए हम आपको बताते हैं कैसे?

अब घर बैठे मिलेगा हर सवालों का जवाब

आधार मित्र का इस्तेमाल आप आधार कार्ड से जुड़ी समस्या जैसे आधार पीवीसी स्टेटस, आधार अपडेट स्टेटस, कोई कंप्लेंट ट्रैक करना हो या फिर कोई शिकायत दर्ज करनी हो इन तमाम तरह की चीजों के बारे में जान पाएंगे. UIDAI ने ये चैटबॉट इसलिए लॉन्च किया है ताकि लोगों को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकें और समय पर जो जानकारी उन्हें चाहिए वो उन्हें घर बैठे मिल जाएं. UIDAI ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. ऐसे में अगर आप इस नए AI टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फोटो में दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करके ये काम कर सकते हैं.

आधार संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

आधार मित्र चैटबॉट आपके आधार कार्ड का अपडेट स्टेटस प्रोवाइड करा सकता है. जिसके लिए आपको इनरोलमेंट नंबर, एसआरएन और यूआरएन नंबर देना होगा. फिर आधार मित्र आपके कार्ड के स्टेटस की जानकारी देगा. अगर आप डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और डेमोग्राफिक डाटा चेंज कराने के लिए आधार सेंटर की तलाश करना चाहते हैं तो आधार मित्र चैटबॉट आपको बिना किसी परेशानी के आपके नजदीकी आधार सेंटर्स के बारे में जानकारी देगा. आधार मित्र चैटबॉट का यूज करके आप आधार संबंधी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Mela 2025: संगम स्नान कराने प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी बसें: मुख्यमंत्री

कैसे करें आधार मित्र का इस्तेमाल?

  • अगर आप आधार मित्र का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको होमपेज पर आधार मित्र का बॉक्स दिखाई दे जाएगा. यह बॉटम राइट कॉर्नर में होगा.
  • इस बॉक्स पर क्लिक करते ही चैटबॉट ओपन हो जाएगा.
  • फिर आपको Get Started पर क्लिक करना होगा अपना सवाल पूछने के लिए.
  • आप सर्च बॉक्स में अपना सवाल लिख सकते हैं और जवाब आपको मिल जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read