Bharat Express

‘श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा…हेलिकॉप्टर से देख सकेंगे संगम का नजारा’, आज से शुरू हुआ दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन

हाकुंभ को और खास बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा की जाएगी. उद्यान विभाग ने हेलिकॉप्टर से पूरे मेला क्षेत्र पर गुलाब की पंखुड़ियां वर्षा करने की तैयारी की है.

Maha Kumbh

महाकुंभ का आज से शुभारंभ.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज से महाकुंभ मेला शुरू हो गया है. इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और कल्पित सरस्वती के संगम पर पहुंच रहे हैं. इस बार मेला क्षेत्र में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. पहला शाही स्नान आज पूर्णिमा के अवसर पर होगा. संगम पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा पहले ही शुरू हो चुका है.

हेलिकॉप्टर से कराई जाएगी पुष्प वर्षा

इस बार महाकुंभ को और खास बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों की पुष्प वर्षा की जाएगी. उद्यान विभाग ने हेलिकॉप्टर से पूरे मेला क्षेत्र पर गुलाब की पंखुड़ियां वर्षा करने की तैयारी की है. हर स्नान पर्व पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियां से वर्षा की जाएंगी.

हेलिकॉप्टर से ले सकेंगे एरियल व्यू

कुंभ मेले के दौरान पर्यटकों के लिए हेलिकॉप्टर राइड की सुविधा भी है. पहले इसका किराया 3,000 रुपये था, जिसे अब घटाकर 1,296 रुपये कर दिया गया है. यह हेलिकॉप्टर राइड 7-8 मिनट की होगी, जिसमें पर्यटक महाकुंभ मेले का हवाई दृश्य देख सकेंगे.

ड्रोन और वॉटर लेजर शो का आयोजन

मेला क्षेत्र में पानी और साहसिक खेलों की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो, वॉटर लेजर शो और अन्य मनोरंजन गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. महाकुंभ के दौरान कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. 16 जनवरी को शंकर महादेवन गंगा पंडाल में गाएंगे, जबकि 24 फरवरी को मोहित चौहान का कार्यक्रम होगा.

यह भी पढ़ें- रिमझिम बूंदा बांदी पर भारी पड़ी आस्था और भक्ति, जारी रहा अखाड़े का छावनी प्रवेश

26 फरवरी को आखिरी शाही स्नान

महाकुंभ मेला 40 दिनों तक चलेगा और इसमें कुल छह शाही स्नान होंगे. पहला शाही स्नान 13 जनवरी को पूर्णिमा के दिन होगा, दूसरा 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर, तीसरा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर, चौथा 2 फरवरी को बसंत पंचमी पर, पांचवां 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read