Bharat Express

स्मृति मंधाना का तूफान: वनडे में सबसे तेज शतक के साथ इतिहास रचा, भारत पहली बार 400 के पार

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 10वां शतक लगाकर एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. मंधाना ने मात्र 70 गेंदों में शतक पूरा किया.

Smriti Mandhana

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच (India Women vs Ireland Women, 3rd ODI) में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 10वां शतक लगाकर एक खास मुकाम हासिल कर लिया. मंधाना ने मात्र 70 गेंदों में शतक पूरा किया, जो भारत की ओर से महिला वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने 87 गेंदों में शतक बनाया था.

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी

स्मृति मंधाना 10 शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं. इसके साथ ही वे महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी भी बन गई हैं.

महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी

  • 15 – मेग लैनिंग
  • 13 – सूजी बेट्स
  • 10 – टैमी ब्यूमोंट
  • 10 – स्मृति मंधाना
  • 9 – चमारी अथापट्टू
  • 9 – चार्लोट एडवर्ड्स
  • 9 – नैट साइवर-ब्रंट

भारत की ओर से महिला वनडे में सबसे तेज शतक

  • स्मृति मंधाना – 70 गेंद, बनाम आयरलैंड (2025)
  • हरमनप्रीत कौर – 87 गेंद, बनाम साउथ अफ्रीका (2024)
  • हरमनप्रीत कौर – 90 गेंद, बनाम ऑस्ट्रेलिया (2017)
  • जेमिमा रोड्रिग्ज – 90 गेंद, बनाम आयरलैंड (2025)

पहली बार भारतीय महिला टीम 400 पार

भारतीय महिला टीम ने तीसरे वनडे में 418 रन बनाकर इतिहास रच दिया. यह महिला वनडे क्रिकेट में भारत का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है. यह महिला वनडे में चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है.

महिला वनडे में सबसे बड़ा स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है, जिसने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 491/4 रन बनाए थे.

महिला वनडे में भारत का शीर्ष स्कोर

  • 418/4 – बनाम आयरलैंड (2025)
  • 370/5 – बनाम आयरलैंड (2025)
  • 358/2 – बनाम आयरलैंड (2017)
  • 358/5 – बनाम वेस्टइंडीज (2024)

एशिया की सबसे सफल महिला क्रिकेटर बनीं मंधाना

स्मृति मंधाना ने वनडे में 10 शतक लगाकर एशिया की सबसे बड़ी महिला बल्लेबाज का खिताब भी अपने नाम कर लिया है. वे एशिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे में 10 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूरे विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है.

महिला क्रिकेट के लिए उदाहरण

स्मृति मंधाना की इस शानदार पारी और भारतीय टीम के ऐतिहासिक प्रदर्शन ने महिला क्रिकेट में एक नई पहचान बनाई है. मंधाना के इस रिकॉर्ड से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नई प्रेरणा मिली है, जिससे आगे भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read