Bharat Express

भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने के लिए बीएसएफ और बीजीबी के सेक्टर कमांडर स्तर की सीमा समन्वय बैठक आयोजित

भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय सीमा की पवित्रता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बीएसएफ कोलकाता सेक्टर मुख्यालय और बीजीबी खुलना सेक्टर मुख्यालय के बीच सेक्टर कमांडर स्तर की सीमा समन्वय बैठक 15 जनवरी 2024 को बीओपी बेनापोल, 49 बीजीबी पर आयोजित की गई. 

BSF

 

बैठक में बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीएसएफ कोलकाता सेक्टर मुख्यालय के डीआईजी श्री तारणी कुमार ने किया, जबकि बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजीबी खुलना सेक्टर मुख्यालय के सेक्टर कमांडर कर्नल मेहदी हसन चौधरी ने किया. दोनों दलों में संबंधित बटालियन कमांडर और स्टाफ ऑफिसर शामिल थे.

बैठक में आपसी हित के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें सीमा क्षेत्रों में विकास परियोजनाएं, सिंगल रो फेंस (SRF) का कार्यान्वयन, सीमा पार अपराध जैसे मवेशियों की तस्करी, मानव तस्करी और अवैध प्रवासियों से निपटने के प्रभावी उपाय शामिल थे.

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, “इन उच्चस्तरीय बैठकों से भारत और बांग्लादेश के बीच अटूट साझेदारी की पुष्टि होती है. खुले संवाद और सहयोग के माध्यम से, दोनों बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की पवित्रता बनाए रखने और साझा चिंताओं को दूर करने की प्रतिबद्धता दोहराई है. बीएसएफ अपनी सीमाओं की ईमानदारी से रक्षा करने और अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्द बढ़ाने के मिशन पर दृढ़ है.”

यह बैठक दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read