Bharat Express

फिल्म अभिनेता Saif Ali Khan पर जानलेवा हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में चाकू से हमला किया गया है. हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Saif Ali Khan

सैफ अली खान.

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में चाकू से हमला किया गया है. हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की ओर से जानकारी दी गई है कि वह अभी खतरे से बाहर हैं. उनकी सर्जरी की जा रही है.

चोर ने किया चाकू से हमला

मिली जानकारी के अनुसार, सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बांद्रा वेस्ट स्थित घर में बीती रात 2 बजे चोर घुसा था. उसी ने सैफ अली खान पर ताबड़तोड़ तीन बार चाकू से हमला कर दिया, जिसमें सैफ अली खान को छह जगह पर चोटें आई हैं.  उनके गले, पीठ और हाथ पर जख्म के निशान हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस घर में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ के लिए उन्हें थाने लेकर गई है, जहां पर उन सभी से पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें- 90 के दशक में जब Shahrukh Khan ने ठुकराई थी माफिया की फिल्म, मिली थी जान से मारने की धमकियां

चोर के साथ सैफ की हाथापाई

बताया जा रहा है कि चोर जब घर में घुसा तो उसके साथ सैफ अली खान की पहले हाथापाई हुई, उसी दौरान चोर ने चाकू निकालकर उनपर हमला कर दिया. सैफ अली खान से हाथापाई होने से पहले से चोर की घर की सहायिका से बहस हो रही थी, तभी बीच-बचाव में आए सैफ पर चोर ने हमला किया.

सैफ अली की टीम का बयान

सैफ अली की टीम की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है. जिसके मुताबिक, सैफ के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी. अभी अस्पताल में उनकी सर्जरी हो रही है. हम मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हैं. ये पुलिस केस है. हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read