Bharat Express

“मुट्ठीभर लोगों के पास सत्ता का केंद्रीकरण हो रहा…”, फेयरवेल स्पीच में America के अमीरों पर बरसे बाइडेन, जानें क्या कहा?

जो बाइडेन ने अपनी स्पीच में यह भी कहा कि अमेरिका का विचार सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि दुनियाभर के विभिन्न लोगों के योगदान से आकार लिया है.

US President Joe Biden

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन. (फाइल फोटो)

Joe Biden Farewell Speech: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज ओवल ऑफिस से अपना अंतिम संबोधन दिया. इस फेयरवेल स्पीच में उन्होंने देश में बढ़ती हुई दौलतमंदों की ताकत पर चिंता जताई. बाइडेन ने कहा कि आज अमेरिका में मुट्ठीभर लोगों के पास सत्ता का केंद्रीकरण हो रहा है, जो देश के लोकतंत्र के लिए खतरनाक हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस स्थिति से आम लोगों के बुनियादी अधिकार भी खतरे में पड़ सकते हैं, क्योंकि यह निष्पक्ष अवसरों को समाप्त कर सकता है.

“इस ताकतवर क्लास से बाहर निकलना होगा”

बाइडेन ने यह भी कहा कि अमेरिका का मतलब है कि सभी को समान अवसर मिलें, और हमें इस ताकतवर क्लास से बाहर निकलना होगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि मेहनत और प्रतिभा ही व्यक्ति को आगे बढ़ाने का रास्ता है.

प्रेस की स्वतंत्रता पर खतरा बताया

उन्होंने आज के समय में गलत सूचनाओं के प्रसार और स्वतंत्र प्रेस के संकट की ओर भी इशारा किया. बाइडेन ने बताया कि मीडिया पर दबाव बढ़ रहा है और स्वतंत्रता की भावना को खतरा हो सकता है.

जो बाइडेन ने अपनी स्पीच में यह भी कहा कि अमेरिका का विचार सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि दुनियाभर के विभिन्न लोगों के योगदान से आकार लिया है. उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका की शक्ति और विविधता में एकता है.

अपनी उपलब्धियों का जिक्र किया

अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बाइडेन ने बताया कि उन्होंने नाटो को मजबूत किया, गन सेफ्टी कानूनों को लागू किया और बुजुर्गों के लिए दवाओं की कीमतें कम की.

यह भी पढ़ें- शपथ लेने से पहले Donald Trump का एक और बड़ा ऐलान, विदेशियों से वसूली के लिए बनाएंगे नया विभाग

बाइडेन का आखिरी संबोधन

यह बाइडेन का राष्ट्रपति के रूप में ओवल ऑफिस से अंतिम संबोधन था. इससे पहले, 24 जुलाई को उन्होंने घोषणा की थी कि वह 2024 राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से पीछे हट रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read