Bharat Express

Rohit Sharma Fan: हिटमैन का ‘जब्रा फैन’, बीच मैदान भारतीय कप्तान के लगा गले

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान एक युवा फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान में घुस आया.

Rohit Sharma

Rohit Sharma

Rohit Sharma Fan: शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान एक युवा फैन अपने स्टार खिलाड़ी ने मिलने बीच मैदान में घुस आया. दरअसल, क्रिकेट फैंस के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बहुत लोकप्रिय हैं. लाइव मैच के दौरान एक फैन उनसे मिलने के लिए मैदान में घुस गया और हिटमैन के गले लग गया. यह घटना भारतीय पारी के 10वें ओवर के दौरान हुई.  बता दें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ा. रोहित ने सिर्फ 47 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनका वनडे क्रिकेट में 48वां अर्धशतक है.

भारत के सामने जीत के लिए 109 रन का लक्ष्य

तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया के पास रायपुर वनडे जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाने का बड़ा मौका है. टॉस जीतकर पहले गेंबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पूरी तरह से मैच पर अपना कब्जा जमा लिया है. रायपुर वनडे में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा. पूरी कीवी टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई. अब भारतीय टीम को सीरीज और इस मैच को जीतने के लिए महज 109 रन बनाने हैं.

https://twitter.com/itz_expiry45/status/1616775238104256513?s=20&t=7T39Y4COMBPWCT54pSw9eQ

न्यूजीलैंड की टीम 108 रन पर ऑलआउट

टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट और मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव के नाम 1-1 विरेच रहे.

भूल गए टॉस जीतकर क्या करना है कप्तान

रोहित शर्मा के लिए रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के टॉस में शर्मनाक क्षण था क्योंकि भारत के कप्तान भूल गए कि टॉस जीतने के बाद क्या करना है. शर्मा ने स्वीकार किया कि वह भूल गए कि क्या करना है. दरअसल रोहित ने सिक्का उछाला और यह रायपुर में उनके पक्ष में गया लेकिन उसके बाद जो हुआ वह पूरी तरह से कॉमेडी था क्योंकि भारत के कप्तान भूल गए कि वह उसके बाद क्या करना चाहते थे.

भारतीय कप्तान ने अपना मन बनाने के लिए समय लिया और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. क्रिकबज के हवाले से टॉस के बाद बोलते हुए, रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि सिक्का उछालने के बाद वह भूल गए कि वह क्या करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने टीम के साथ पहले बल्लेबाजी करने या गेंदबाजी करने के बारे में काफी चर्चा की और मुश्किल परिस्थितियों में खुद को चुनौती देना चाहते थे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read