राहुल गांधी ने कार्यक्रम में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है. बीजेपी ने अग्निवीर योजना शुरू की, जो पूरी तरह फेल है. सरकार भारत में व्यवसायियों के चुनिंदा वर्ग के लिए काम कर रही है.
जम्मू-कश्मीर के सतवारी में राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई यह है कि देश को रोज़गार सिर्फ छोटे व्यापारी और लघु और मध्यम व्यवसाय ही दे सकते हैं. देश के 2-3 बड़े उद्योगपति नहीं, इसलिए भारत में बेरोज़गारी फैल रही है. हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन 2-3 उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है.